सीसारमा @ 7.5 फिट, वर्षा का दौर जारी
जिले में कल रात से वर्षा का दौर जारी है। पिछोला का भरने वाली सीसारमा से पानी की आवक भी जारी है। कल शाम तक सीसारमा साढ़े चार फिट बह रही थी। वहीँ आज सुबह 9 बजे तक सीसारमा नदी साढ़े सात फिट से ऊपर चल रही है। जिससे लगातार पिछोला झील की जलराशि में वृद्धि हो रही है।
उदयपुर 16 अगस्त 2019, जिले में कल रात से वर्षा का दौर जारी है। पिछोला का भरने वाली सीसारमा से पानी की आवक भी जारी है। कल शाम तक सीसारमा साढ़े चार फिट बह रही थी। वहीँ आज सुबह 9 बजे तक सीसारमा नदी साढ़े सात फिट से ऊपर चल रही है। जिससे लगातार पिछोला झील की जलराशि में वृद्धि हो रही है।
शहर में कल रात से चल रहा वर्षा का दौर भी समाचार लिखे जाने तक जारी है। कल दिन भर भी रुक रुक कर कभी तेज़ तो कभी रिमिझिम वर्षा का दौर लगातार जारी है। वहीँ मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के मेवाड़ वागड़ संभाग समेत उदयपुर, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा एवं प्रतापगढ़ समेत अजमेर, बारां, भरतपुर, बूंदी, झालावाड़, कोटा, सिरोही, और टोंक में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी से उठे कम दबाव का क्षेत्र बहुत मजबूत है और वह अब राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह कम दबाव का क्षेत्र छत्तीसगढ़ से निकल कर मध्यप्रदेश की तरफ बढ़ गया है। कम दबाव का क्षेत्र मुख्य रूप से चार राज्यों को प्रभावित करेगा, जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश व राजस्थान शामिल है। जिससे अगले 24 घंटों में राजस्थान में अच्छी बारिश की संभावना है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal