उदयपुर। हाल ही में Bangladesh में सत्ता पलट होने के बाद कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने ऐसे हालात भारत में भी होने की बात कही थी, तो वहीँ पंजाब के सीएम भगवंत मान का भी कुछ ऐसा ही बयां सामने आया था, अब इसी कड़ी में Banswara के सांसद और Bhartiya Adivasi Party (BAP) के नेता राजकुमार रोत ने भी एक बार फिर वही बात अपने अंदाज में कह डाली।
जी हां राजकुमार रोत ने शुक्रवार 9 अगस्त 2024 को आदिवासी दिवस के उपलक्ष पर आयोजित एक कार्यकर्म में प्रेस को दिए एक बयान में कहा की Bangladesh में जो स्थिति हुई है वो दुख़द है, लेकिन भारत में जो वर्तमान केंद्र की सरकार से मैने कहा है की लोकतंत्र जनता की भावना के अनुरूप काम करो। अगर जातियों ने बांटने का काम करवाएंगे, धर्म के नाम पर लड़वाएंगे तो हो सकता हैं की Bangladesh जैसे हालत हमारे देश में भी हो सकते हैं। मानव-मानव से नफरत करना शुरू कर देगा जो हम नहीं चाहते। मानवता सबसे बड़ा धर्म है, प्रकृति सबसे बड़ा धर्म है उस आधार पर सरकार काम करे। Bangladesh के हालत से हमारे देश को भी सीखना चाहिए"
Salman Khurshid के द्वारा दिए गए बयान पर जब रोत से पूछा गया तो उन्होंने कहा की खुर्शीद ने जो बयान दिया वो किस भावना से दिया वो नहीं जानते। अगर हमारी सत्ता जनता के अनुरूप चलेगी तो कोई समस्या नहीं है क्यों की जनता सर्वोपरि है। Bangladesh में सत्ता को भागना पड़ा क्योंकी वहां वो जनता के अनुरूप नहीं थी। ऐसे हालत यहां भी बन सकते हैं इसी लिए हम चाहते हैं की राज्य सरकारें जनता के अनुरूप चले।
Sheikh Hasina के भारत में पनाह लेने को भी रोत ने एक बड़ी राजनैतिक बात बताया, उन्होंने Bangladesh में हिन्दुओं के साथ हो रहे सलूक पर दुःख जाहिर करते हुए कहा की यह गलत है ऐसा नहीं होना चाहिए, उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा की इसी लिए हमें जाति और धर्म में नहीं बंटना चाहिए। क्यों की मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है।
दरअसल कांग्रेस नेता Salman Khurshid ने कहा था, भले ही ऊपरी तौर पर सब कुछ सामान्य लग रहा हो, लेकिन बांग्लादेश में जो हो रहा है वह भारत में भी हो सकता है। इस बयान के बाद लगातार उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। उनके इस बयान के बाद काफी सवाल उठने लगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal