उदयपुर 25 जून 2024। सीएमएचओ डा शंकर बामनिया ने बताया कि गांव पोपल्टी खण्ड गिर्वा में उल्टीदस्त रोकथाम कार्यवाही के तहत् गत पाँच दिनों में विभाग द्वारा की गयी रोकथाम कार्यवाही में मेडिकल टीमो के द्वारा रोकथाम कार्यवाही के तहत् पाँचवे दिन की गयी कार्यवाही 5 मेडिकल टीम द्वारा 120 घरों की सर्वे में 620 लोगो की स्वास्थ्य परीक्षण में 4 मरीज़ सामान्य लक्षण के मिले ऐतिहातिक तौर सभी को एंबुलेंस से रेफेर कर 2 को नाई सीएचसी एवं महिला गर्भवती होने के कारण भूपाल चिकित्सालय में भर्ती कराये।
भूपाल चिकित्सालय से 45 में से अब तक 31 लोगो को उपचार के पश्चात छुट्टी दे दी गयी हैं। जिसमें 8 को कल डिस्चार्ज किया और 23 को आज डिस्चार्ज किया।
डा बामनिया ने बताया कि वर्तमान में प्रभावित स्थल पर सर्वे कार्य जारी हैं। गांव में स्थित दुषित पानी का स्त्रोत (वेरी) से पानी पीने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया हैं एवं पानी के टेंकर तथा केम्पर के द्वारा शुद्ध पेयजल का वितरण किया जा रहा हैं। दुषित पानी नहीं पीने हेतु क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं।
एमबी अस्पताल में भर्ती शेष रहे 14 सभी मरीजों का और आज के 2 मरिजो का उपचार किया जा रहा हैं तथा सभी मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हैं। 108 एवं बेस एम्बुलेंस केम्प स्थल पर तैनात हैं। मेडिकल टीमों को आग्रिम आदेशों तक निरंतर सर्वे कार्य जारी रखे जाने के निर्देश दिये गये है मेडिकल टीमों को ओआरएस पाउडर, जिंक टैबलेट्स, क्लोरीन टैबलेट, डॉक्सी साइक्लिन आदि दवाईयां आवश्यक मात्रा में उपलब्ध करा दिये गये हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal