संवत्सरी पर्व तथा अनंत चतुर्दशी पर बंद रहेंगे पशुवध गृह व मांस की दुकानें

संवत्सरी पर्व तथा अनंत चतुर्दशी पर बंद रहेंगे पशुवध गृह व मांस की दुकानें

श्रमणसंघीय डॉ. पुष्पेन्द्र ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की थी माँग

 
udaipurtimes

11 सितंबर को संवत्सरी पर्व व 19 सितंबर अनंत चतुर्दशी पर पशुवध गृह व मांस-मछली की दुकानें बंद रखवाने का आदेश दिया गया है

उदयपुर 1 सितंबर 2021 । राजस्थान सरकार ने श्रमणसंघीय डॉ. पुष्पेन्द्र मुनि द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर संवत्सरी पर्व पर राज्य के पशुवध गृह एवं मांस की दुकानें बंद रखें जाने की मांग की की। इस सन्दर्भ में राज्य सरकार ने आज आदेश जारी किये।  

श्रमण डॉ. पुष्पेन्द्र ने गत 27 अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिख़े पत्र में उनसे उपरोक्त माँग की थी, जिस पर स्वायत्त शासन विभाग (राज.) जयपुर के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव दीपक नन्दी ने 31 अगस्त को आदेश ज़ारी किया। इसके तहत राज्य के सभी नगर निकायों एंव संबंधित अधिकारियों को 11 सितंबर को संवत्सरी पर्व व 19 सितंबर अनंत चतुर्दशी पर पशुवध गृह व मांस-मछली की दुकानें बंद रखवाने का आदेश दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि पर्युषण जैन सम्प्रदाय का सबसे महत्वपूर्ण महापर्व है। इस दौरान उपासक उपवास रखते हैं, प्रार्थना और ध्यान करते हैं।श्रमण डॉ. पुष्पेन्द्र ने सकल जैन समाज की ओर से संवेदनशील मुख्यमंत्री का इस ऐतिहासिक निर्णय पर आभार व्यक्त किया व अंहिसा प्रेमियों से आह्वान किया कि राज्य में इस आदेश की पालना सुनिश्चित करवाएं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal