उदयपुर में स्मार्ट मीटर विरोध तेज़
हस्ताक्षर अभियान से प्रदर्शन की तैयारी
उदयपुर 25 अगस्त 2025। स्मार्ट मीटर लगाने और बिजली के निजीकरण के खिलाफ माकपा और अन्य जन संगठनों द्वारा चलाए जा रहे राज्य व्यापी अभियान पर कल रविवार 24 अगस्त को माकपा कार्यकर्ताओं ने स्वराज्य नगर, दीवान शाह कॉलोनी,गोसिया कॉलोनी, पटेल सर्कल पर आम जनता से संपर्क कर 28 अगस्त 2025 को सुबह 11:00 बजे पटेल सर्कल स्थित अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय पर प्रदर्शन में भाग लेने की अपील करने के साथ हस्ताक्षर अभियान चला आम जनता के हस्ताक्षर कराये।
माकपा के शाखा सचिव अमजद शेख ने बताया कि आम जनता में स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि जनता में स्मार्ट मीटर को लेकर इतना गुस्सा है कि वह कह रहे हैं कि जो भी स्मार्ट मीटर लगाने आएगा, उनका चेहरा हम स्मार्ट कर देंगे।
इस अवसर पर माकपा जिला सचिव और पूर्व पार्षद राजेश सिंघवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं लेकिन उन्होंने भ्रष्टाचार को कानूनी एवं संस्थागत रूप दे दिया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर भाजपा कार्यकर्ता अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं, मोदी एवं भाजपा नेता भाजपा कार्यकर्ताओं के आत्म सम्मान को रोज गिरवी रख रहे हैं।
इस अभियान में माकपा शहर सचिव हीरालाल सालवी, जिला सचिव मंडल सदस्य गुमान सिंह राव, पूर्व पार्षद राजेंद्र वसीटा, ठेला व्यवसाय मजदूर यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद निजाम, उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, बिल्डिंग वर्कर्स मजदूर यूनियन के अध्यक्ष शमशेर खान, नौजवान सभा के पूर्व सचिव अनिल पनोर, उपाध्यक्ष जोगिंदर वसीटा, कच्ची बस्ती फेडरेशन के सचिव रघुनाथ सिंह, उपाध्यक्ष धनराज निमावत आदि मौजूद थे।
#SmartMeterProtest #UdaipurNews #ElectricityPrivatization #RajasthanProtest #PublicCampaign #SignatureCampaign #UdaipurUpdates #CPI(M) #StopSmartMeters #UdaipurProtest
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
