उदयपुर अहमदाबाद हाइवे पर टूटा सोम कागदर कैनाल


उदयपुर अहमदाबाद हाइवे पर टूटा सोम कागदर कैनाल 

ट्रैफिक भी काफी देर तक प्रभावित रहा

 
som kagdar canal broken

उदयपुर 22 दिसंबर 2023। उदयपुर अहमदाबाद हाईवे पर शुक्रवार सुबह सोम कागदर कैनाल के टूटने से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया।

दरअसल घटना उस समय हुई जब एक ट्रक पर लोडेड सामान  ब्रिज नुमा कैनल से टच हो गया और कैनल क्षतिग्रस्त हो गई,और उसमें बह रहा पानी भी रोड पर आने लगा जिससे क्षेत्र का ट्रैफिक भी काफी देर तक प्रभावित रहा।

घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया साथ ही हाईवे पर कैनाल के टूटने से उत्पन्न हुई परिस्थितियों से निपटने के प्रयास भी शुरू कर दिए गए हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal