राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा उदयपुर पहुंचे


राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा उदयपुर पहुंचे 

चौरासी और सलूंबर विधानसभा उपचुनाव 

 
Govind singh dotasara

उदयपुर 2 सितम्बर 2024। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का सोमवार को महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पर कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी ताराचंद मीणा, विधायक पुष्कर लाल डांगी, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, पूर्व विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरणा पहनाकर स्वागत किया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 2 सितंबर सोमवार रात्रि विश्राम उदयपुर में करेंगे। डोटासरा 3 सितंबर मंगलवार को सड़क मार्ग द्वारा रवाना होकर 10:00 बजे ऋषभदेव पहुंचेंगे, जहां ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव कार्यालय का उद्घाटन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे तथा 11:30 बजे ऋषभदेव से प्रस्थान कर दोपहर 12:45 खेरवाड़ा पहुंचकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के कार्यालय नवीनीकरण का उद्घाटन एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे।  

तत्पश्चात दोपहर 2:00 बजे खेरवाड़ा से प्रस्थान कर 3:00 बजे सीमलवाड़ा पहुंचेंगे जहां चौरासी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद 5:30 बजे सिमलवाड़ा से प्रस्थान कर 6:30 बजे गालियाकोट पहुंचेंगे जहां शीतला माता मंदिर दर्शन व फखरुद्दीन बावजी की दरगाह में जियारत करेंगे। सायं 6:40 बजे गलियाकोट से 7:00 बजे सागवाड़ा पहुंचेंगे। 

शर्मा ने बताया कि रात्रि विश्राम सागवाड़ा में करेंगे तथा 4 सितंबर बुधवार को प्रातः 9:00 बजे सागवाड़ा से प्रस्थान कर 10:00 बजे सलूंबर पहुंचेंगे जहां सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे तथा दोपहर 1:00 बजे सलूंबर से प्रस्थान कर दोपहर 2:00 बजे उदयपुर पहुंचेंगे और वायु मार्ग द्वारा जयपुर प्रस्थान करेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub