बांसवाड़ा में राज्य सिविल सेवा कबड्डी 11 से 13 अक्टूबर को


बांसवाड़ा में राज्य सिविल सेवा कबड्डी 11 से 13 अक्टूबर को

बांसवाड़ा ज़िले की अन्य खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
banswara

News-राजस्थान राज्य सिविल सेवा कबड्डी प्रतियोगिता 11 से 13 अक्टूबर को

बांसवाड़ा 8 अक्टूबर। राजस्थान राज्य सिविल सेवा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 13 अक्टूबर को खेल स्टेडियम में होगा। नगर परिषद प्रशासक प्रकाश चंद्र रेगर ने प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में खेल गतिविधियों संबंधित व्यवस्थाएं, खेल मैदान, परिवहन, आवास, भोजन, चिकित्सा, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। 

बैठक में जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईडा, नगर परिषद आयुक्त दुर्गेश रावल, जिला रसद अधिकारी ओम प्रकाश जोतड़, एसई पीएचइडी जे के चारण, सीओ स्काउट दीपेश शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जयदीप पुरोहित सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

News-मंत्री जोगाराम पटेल ने शक्तिपीठ मां त्रिपुरा सुंदरी में की पूजा-अर्चना

बांसवाड़ा 8 अक्टूबर। प्रदेश के संसदीय कार्य विभाग, विधि एवं विधिक कार्य और विधि परामर्शी एवं न्याय विभाग मंत्री जोगाराम पटेल मंगलवार को बांसवाड़ा प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने शक्तिपीठ मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की।

News-जिला कलक्टर ने की ग्रामीण और शहरी सेवा शिविर की समीक्षा

बांसवाड़ा, 7 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को ग्रामीण और शहरी सेवा शिविर की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर ने छोटी सरवन स्थित जन सुनवाई कक्ष से वीसी के माध्यम से अभियान की समीक्षा की। बैठक में डीओआईटी कार्यालय के वीसी कक्ष में नगर परिषद् प्रशासक प्रकाश चंद्र रेगर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश बसेर, उपखंड अधिकारी सोनू कुमारी सहित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे। साथ ही, उपखंड और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े। 

बैठक में शिविर की  प्रगति की विभागवार और पंचायत समिति वार समीक्षा की गई । जिला कलक्टर ने अधिकारियों को अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने, कार्यों के डेटा को पोर्टल पर अपलोड करने, प्रकरणों के निस्तारण में प्रगति सुनिश्चित करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर डॉ. यादव ने बैठक में कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित हो रहे ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का मुख्य उद्देश्य आमजन तक सरकार की योजनाओं और सेवाओं को सीधे और प्रभावी तरीके से पहुँचाना है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने लक्ष्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें और शिविरों में प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। बैठक में विभागवार प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों में लंबित प्रकरण अधिक हैं, वे प्राथमिकता से उनका निस्तारण करें।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal