उदयपुर 6 सितंबर 2024। शिक्षक दिवस के अवसर पर जयपुर से राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्त कर पुन: उदयपुर लोटने पर राजस्थान पंचायती राज एंव माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे उदयपुर जिले के तीनो शिक्षक कक्षा 1 से 5 मे चेतन देवासी (प्र अ), 6 से 8 मे किशन सोनी शारीरिक शिक्षक, उ प्र वि कालीवास, 9 से 12 मे डॉ गणेश कलाल वाईस प्रिंसिपल राजकीय माध्यमिक विद्यालय डाकन् कोटडा का रेलवे स्टेशन पर बैंड बाजो के साथ भव्य स्वागत किया गया।
पुरस्कार प्राप्त शिक्षक किशन सोनी व डॉ गणेश कलाल के समाज अध्यक्ष व समाज बन्धु एंव विभाग से अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक वीरेंद्र सिंह यादव, पूर्व मे राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित शिक्षक दुर्गाराम, राज्य स्तरीय सम्मानित शिक्षक भेरूलाल कलाल, सुभाष विश्नोई व सुशील सेन के साथ शिक्षक संघ रेसला के गिरीश चौबीसा, त्रिभुवन व उनकी टीम के साथ कही शिक्षक व इष्ट मित्र स्टाफ साथियों ने भव्य स्वागत किया व अपने अपने विद्यालय ले कर गए।
इस अवसर पर विनोद कुमार जैन, मनोज कुमार पांड्या, मानक चौधरी, लीला शंकर कलाल, कांतिलाल, रूप लाल, हितेंद्र दवे, राजेंद्र कलाल, कचरु लाल व्याख्याता व बसंत चौधरी उपास्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal