कोरोना अपडेट 18 सितंबर 2021- आज भी कोई पॉजिटिव नहीं मिला

कोरोना अपडेट 18 सितंबर 2021- आज भी कोई पॉजिटिव नहीं मिला

सितंबर में अब तक 8 पॉजिटिव मिले

 
corona

कुल संक्रमितों की संख्या 56397

उदयपुर 18 सितंबर 2021। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से कोरोना की दूसरी लहर के उतार के चलते उदयपुर ज़िले में आज भी कोई पॉजिटिव नहीं मिला है। जबकि जिले में अब एक्टिव केस की संख्या अभी भी 7 है। आज सैपलिंग के मुकाबले संक्रमितों का प्रतिशत 0% है जबकि कल 0% और परसो 0.20 % था। 

अप्रैल और मई माह में जो आंकड़े आए (अप्रैल: 21448 संक्रमित तथा मई: 20843) और आमजन में अफरा तफरी थी, वहीँ, जून में इन आंकड़ों में अनुकूल गिरावट आई और पुरे जून में 19 केस प्रति दिन के औसत से 587 केस आए। जुलाई के 31 दिनों में कुल 145 नए केस की पुष्टि हुई है। जबकि अगस्त के 31 दिनों में 73 केस पॉजिटिव मिले है। वहीँ सितंबर के 18 दिनों में 8 केस पॉजिटिव मिला है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की शुक्रवार को 398 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से सभी 493 नेगेटिव पाए गए और कोई पॉज़िटिव नहीं मिला है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 56397 हो गई है, जबकि 55636 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं। वर्तमान में 7 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं जबकि एक्टिव केस भी 7 रह गए हैं। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से अब तक मौतों का आंकड़ा 754 है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal