geetanjali-udaipurtimes

नयागांव में आवारा कुत्तों का आतंक: एक ही दिन में चार को काटा

तीन वर्षीय बच्चे का होंठ फटा
 | 

उदयपुर 11 सितंबर 2025। ज़िले के नयागांव उपखंड क्षेत्र में अचानक बढ़े आवारा कुत्तों के हमले से जनजीवन में हड़कंप मच गया। मात्र एक किलोमीटर की दूरी में दो पंचायतों पहाड़ा और करावाड़ा में एक ही दिन में चार लोग कुत्तों के काटने की घटनाओं का शिकार बने। सबसे गंभीर मामला तीन वर्षीय ब्रज का है, जिसका होंठ कुत्ते ने काट लिया।

घटना की जानकारी के अनुसार, सुबह पहाड़ा ग्राम पंचायत में एक आवारा कुत्ते ने रितिका पुत्री हितपाल सिंह चौहान को हमला कर काट लिया। रितिका के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर आए और उसे कुत्ते के चंगुल से छुड़ा लिया। इसी कुत्ते ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य गेट पर कक्षा 11वीं के छात्र आनंद डामोर पर भी हमला कर दिया। मौके पर उपस्थित शिक्षक और छात्र ने आनंद को बचाया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ा ले जाकर उनका उपचार कराया गया।

करीब एक किलोमीटर आगे करावाड़ा पंचायत में भी कुत्ते ने हमला किया। करावाड़ा माताजी मंदिर के समीप देवी (85) पत्नी रूपा कलाल को काटा और उसी गांव में तीन वर्षीय ब्रज पुत्र राकेश पटेल को भी कुत्ते ने काटा। विशेष रूप से ब्रज के होंठ में गंभीर चोट आई। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार पहाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साधिकारी रवि कुमार ने किया और उन्हें आवश्यक टीके लगाए गए।

चिकित्साधिकारी रवि कुमार ने बताया कि चारों मरीजों को समय पर प्राथमिक उपचार व टीकाकरण उपलब्ध कराया गया है ताकि कोई संक्रमण न फैले। ग्रामीणों में भय व्याप्त है और उन्होंने प्रशासन से आवारा कुत्तों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पुलिस और पशु नियंत्रण विभाग को इस मामले में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

#UdaipurNews #UdaipurTimes #StrayDogAttack #PublicSafety #ChildSafety #UdaipurRural #NayaGaon #AnimalControl 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal