आकोदड़ा बांध की टनल से आवागमन पर सख्ती, कानूनी कार्यवाही की चेतावनी
चौकीदार तैनात, निकासी गेट पर लगाया ताला
उदयपुर 19 अगस्त 2025 । आकोदड़ा बांध से कोडियात तक जल अपवर्तन हेतु बनी सुरंग से लोगों की आवाजाही को गंभीरता से लेते हुए ज़िला कलक्टर नमित मेहता ने जल संसाधन विभाग को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। इस पर विभाग ने आवागमन पर सख्ती से रोक लगाते हुए जरूरी सुरक्षा इंतजाम किए।
जल संसाधन विभाग के अंतर्गत आकोदड़ा बांध से कोडियात तक जल अपवर्तन के लिए 11.5 किलोमीटर लम्बी सुरंग बनी हुई है। इस सुरंग से लोगों के जान जोखिम में डालकर बेरोक टोक आवाजाही करने का मामला प्रकाश में आया।
इस पर कलक्टर मेहता ने इस गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। विभाग ने टनल के प्रवेश द्वार पर एवं निकास द्वार पर चौकीदार तैनात कर दिया है। साथ ही टनल के निकास द्वार पर गेट को ताला लगाकर बन्द भी कर दिया गया है। टनल के प्रवेश द्वार पर आवागमन को सख्ती से बन्द किया जा रहा है। जल संसाधन विभाग द्वारा चेतावनी बोर्ड एवं संचेतना लगाने की कार्यवाही की जा रही है।
विभाग ने लोगो को हिदायत दी है कि टनल में प्रवेश करना पूर्णतया वर्जित है तथा जान जोखिम में डालने जैसा कृत्य है। टनल में अनाधिकृत प्रवेश करने पर राजस्थान सिंचाई ड्रेनेज एक्ट 1955 एवं बांध सुरक्षा अधिनियम 2021 के प्रावधानों के तहत कडी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
