बेदला में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान, जागरूकता रैली एव शपथ


बेदला में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान, जागरूकता रैली एव शपथ

युवाओं एव ग्रामीणों एव जनप्रतनिधियो ने सुरतान सिंह की बावड़ी को किया स्वच्छ

 
bedla

उदयपुर 1 अक्टूबर 2023। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो ,क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर द्वारा ग्राम पंचायत बेदला, नवयुवक मंडल बेदला तथा स्वयंसेवी संस्था तथा कश्मीरी युवाओं के सहयोग से आज बेदला में प्राचीन काल मैं निर्मित सुरतान सिंह की बावड़ी को स्वच्छ एवं साफ सुथरा करने के लिए श्रमदान किया l  

इस अवसर पर वेदला में स्वच्छता पर जागरूकता रैली भी निकली भी गई।  रैली को ग्राम पंचायत बेदला की सरपंच निर्मला प्रजापत, नवयुवक मंडल बेदला के अध्यक्ष गनपत सोनी, पूर्व सरपंच नरेश प्रजापत, मन की बात के मेम्बर सुनील लड्ढा एव ग्रीन वर्ल्ड एजुकेशन के मेम्बर मोहन लाल तथा केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l इस अवसर पर सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई l

देश वर्तमान में स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) 2023 अभियान के साथ स्वच्छता का पखवाड़ा मना रहा है , जिसकी थीम 'कचरा मुक्त भारत' है। स्वच्छता ही सेवा अभियान भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के तहत पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा 15 सितंबर 2018 को शुरू किया गया था । स्वच्छता ही सेवा एक महान पहल है जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में स्वच्छता के महत्व के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना है ।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े का आज 1 अक्टूबर को 1 घंटे सभी लोगो ने एक साथ सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक श्रमदान कर बावड़ी को स्वच्छ बनाकर स्वच्छता पखवाड़े का समापन उत्सव मनाया l 

स्वच्छता श्रमदान, स्वच्छता शपथ तथा स्वच्छता जागरूकता रैली में कश्मीर के 132 युवा जिला यूवा अधिकारी उदयपुर शुभम पुर्बिया, जिला युवा अधिकारी डूंगरपुर प्रदीप मीना तथा ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक ,स्थानीय नवयुवक मंडल के सदस्यों सहित 200 से अधिक लोगो ने श्रमदान में भाग लिया l
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal