उदयपुर 7 अप्रैल 2025। केबल ऑपरेटर संस्थान का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को विज्ञान समिति सभागार में हर्षाेल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक ताराचंद जैन उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, उदयपुर न्यूज़ के संपादक मनु राव, संस्थान के संरक्षक अजय पोरवाल, एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सलाहकार अशोक सिंघवी मंचासीन रहे।
समारोह की शुरुआत में विधायक ताराचंद जैन ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य नागेन्द्र लाहोटी ने संस्थान के इतिहास और उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सलीम शेख ने अपने संबोधन में संस्थान के आगामी विजन की जानकारी देते हुए केबल ऑपरेटर्स की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और इनके समाधान के लिए विधायक व भाजपा अध्यक्ष से सहयोग की अपेक्षा जताई।
इस गरिमामय अवसर पर उदयपुर के समस्त केबल ऑपरेटर्स उपस्थित रहे, जिन्होंने संस्थान की एकजुटता और भविष्य की दिशा को लेकर सकारात्मक संदेश दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन नीलम धाभाई ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal