स्याह उजाले का विमोचन

स्याह उजाले का विमोचन

श्रीमती दिव्या सिंह मिश्रण की काव्य कृति के विमोचन समारोह की अध्यक्षता नगर के वरिष्ठ लेखक डॉ. ज्योति पुंज ने की
 
syah ujale

उदयपुर 21 सितंबर 2022 । राजस्थान साहित्य अकादमी के सहयोग से प्रकाशित पुस्तक ‘स्याह उजाले‘ का विमोचन किया गया। श्रीमती दिव्या सिंह मिश्रण की काव्य कृति के विमोचन समारोह की अध्यक्षता नगर के वरिष्ठ लेखक डॉ. ज्योति पुंज ने की। डॉ. पुंज ने कहा कि कृति में कवि रूप और वास्तविक अहसासों के बीच में कोई दीवार नहीं कोई भेद नहीं। नदियो, झरनों पखेरू और परवाज ये सब प्रकृति में ही नहीं पाए जाते बल्कि इंसानी रूहों में, उनकी इबारतों में भी इबादतों की तरह पायी जाती है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्रीमती प्रभा गौतम ने कहा कि इस पुस्तक में श्रेष्ठ सार्थक, सकारात्मक रचनाएं है, जो पाठकों के लिए उपयोगी साबित होगी। 

विशिष्ट अतिथि राजस्थान साहित्य अकादमी के सचिव डॉ. बसंत सिंह सोलंकी व हिन्दी-राजस्थानी के वरिष्ठ आलोचक कवि डॉ. कुन्दन माली ने भी विचार रखे। प्रो. मलय पानेरी ने कहा कि संग्रह की कविताएं उदारीकरण के दौर एवं विचारधाराओं में खलबली के समय को संकेतित करती है। चित्रकार-कवि चेतन औदिच्य व अनुज पारीक ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन श्रीमती किरण बाला किरण ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal