geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर में सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का स्वागत

दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु चेहलुम के अवसर पर और नए स्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे उदयपुर

 | 

उदयपुर 12 अगस्त 2025। शहर और आसपास के शहरों से हजारों दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग 53वें अल-दाई अल-मुतलक और विश्वव्यापी दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना डॉ मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का स्वागत करने के लिए खारोल कॉलोनी फतहपुरा स्थित बुरहानी मस्जिद परिसर में एकत्र हुए।

सैयदना साहब मुंबई से उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर पहुंचे। जहाँ पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया, उदयपुर शहर के विधायक तारा चंद जैन, राजसमंद की विधायक दीप्ति माहेश्वरी और दाऊदी बोहरा समुदाय के वरिष्ठ सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

पैगंबर मोहम्मद (स.अ. व.) के नवासे हज़रत इमाम हुसैन की इराक के कर्बला में शहादत के 40वें दिन मनाये जाने वाले चेहलुम के अवसर पर सैयदना साहब का प्रवास उदयपुर में है।

सामुदायिक समन्वयक अली कौसर कुराबड़वाला ने कहा। "सैयदना की यात्रा हमें याद दिलाती है कि आस्था केवल प्रार्थना ही नहीं है, बल्कि उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने का भी नाम है-हमारे शहर के विकास में योगदान देना, अपने पड़ोसियों की देखभाल करना और जनहित के लिए काम करना, यह सब आस्था के तरीके है, दस साल बाद उन्हें यहाँ देखकर इन मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और भी मज़बूत होती है।"

अपने प्रवास के दौरान सैयदना मुफदद्ल सैफुद्दीन वाज़ (प्रवचन) देंगे, समुदाय के सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और उन्हें आस्था, शिक्षा और सामाजिक उत्तरदायित्व के मुद्दों पर मार्गदर्शन देंगे। वह बड़ी इलाक़े में नवनिर्मित सैफी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का भी उद्घाटन करेंगे, जो दाऊदी बोहरा शैक्षणिक संस्थानों के व्यापक वैश्विक नेटवर्क का हिस्सा है एवं कई महाद्वीपों में फैले हुए हैं और हर साल हज़ारों छात्रों को शिक्षा प्रदान करते हैं।

सामुदायिक समन्वयक अली कौसर कुराबड़वाला ने बताया कि सैयदना साहब नियमित रूप से भारत और दुनिया भर के उन कस्बों, गाँवों और शहरों की यात्रा करते हैं जहाँ दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग रहते हैं। इन यात्राओं से उन्हें उनकी सामूहिक और व्यक्तिगत प्रगति का प्रत्यक्ष अनुभव करने और उनके सामने आने वाली चुनौतियों को प्रत्यक्ष रूप से समझने का अवसर मिलता है। 

लगभग 15000 दाऊदी बोहराओं का घर, उदयपुर की ताने-बाने में गहराई से समाया हुआ है। अपनी उद्यमशीलता की भावना के लिए प्रसिद्ध, कई लोग व्यापार, खुदरा और मध्यम आकार के उद्यमों में लगे हुए हैं, साथ ही नागरिक कल्याण, स्वास्थ्य सेवा और पर्यावरण संरक्षण में भी सक्रिय योगदान दे रहे हैं। 'प्रोजेक्ट राइज़' जैसी वैश्विक पहलों के माध्यम से, वे जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए साथी नागरिकों और स्थानीय अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हैं, जो समुदाय के प्रगति, शांति और सद्भाव के मूल्यों को दर्शाता है।

उल्लेखनीय है कि सैयदना साहब के उदयपुर प्रवास के पहले दिन शहर के खारोल कॉलोनी स्थित बुरहानी मस्जिद में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। उनके समर्थक उनका दीदार करने के लिए सड़क के दोनों किनारो पर भरी संख्या में मौजूद रहे। इस अवसर पर विभिन बोहरा बाहुल्य मोहल्लो में रौशनी की गई है।