अकीदत और जोश ओ खरोश के साथ निकाला गया ताज़ियों का जुलुस


अकीदत और जोश ओ खरोश के साथ निकाला गया ताज़ियों का जुलुस 

दो चरणों में कुल 40 ताज़ियो का जुलुस निकाला गया 

 
Taziya Badi Paltan 2024 udaipur

उदयपुर 17 जुलाई 2024। शहर के मुस्लिम समुदाय द्वारा आज पैग़म्बर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद (स. अ. व.) के नवासे और हज़रत अली (अ.स.) के बेटे इमाम हुसैन (अ.स.) की कर्बला में अपने 72 साथियो के साथ दी गई अपनी जान की क़ुरबानी और शहादत को याद करते हुए यौम ए आशूरा पर अकीदत और जोश ओ खरोश के साथ ताज़ियो का जुलुस निकाला गया। 

Taziya alam

दो चरणों में निकला गया 40 ताज़ियो का जुलुस 

कुल 40 ताज़ियो का जुलुस निकाला गया।  पहले चरण में सुबह 10 बजे 20 छोटे ताज़ियों का जुलुस हरवेन जी का खुर्रा से मोती चोहट्टा, घंटाघर, गणेश घाटी होते हुए गड़िया देवरा पांडुवाड़ी पहुंचा।  

Silver taziya Udaipur

वहीँ दुसरे चरण में 20 बड़े ताज़िये जिसमे तीन बड़े ताज़िये धोलीबावड़ी, अलीपुरा और बड़ी पल्टन शामिल थे।  इन ताज़ियो का जुलुस धानमंडी तीज का चौक से चोखला बाजार, भड़भूजा घाटी, बड़ा बाजार, घंटाघर, जगदीश चौक होते हुए लाल घाट पर सम्पन्न हुआ। वहां से पानी के छींटे देकर ताज़िये वापिस अपने मुकाम पर पहुंचाए गए। 

Taziya Procession 2024 Udaipur

ताज़िया जुलुस के बीच रोज़दारो ने अपना रोज़ा इफ्तार भी किया।  ताज़ियो के जुलुस में युवा हाथो में अलम और छड़ी लिए या हुसैन या अली के नारे बुलंद कर रहे थे। 

taziya procession udaipur

वहीँ ताज़ियो के जुलुस के मार्ग में जगह जगह पुलाव, शर्बत और पानी की सबीलें भी लगाईं गई थी। इससे पूर्व शहादत की रात को अकीदतमंदो ने ताज़ियो के मुकाम पर पहुंचकर ज़ियारत भी की जहाँ बड़ी संख्या में हलीम, पुलाव, शरबत और अन्य तबर्रुक तकसीम किये गए।   

Taziya procession in Udaipur

taziya procession Udaipur

 

Taziya Procession udaipur

 

taziya julus udaipur

taziya procession Udaipur

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal