News-टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान
भीलवाडा। भारत सरकार के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रदेश में 24 मार्च 2025 तक “टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान“ चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बुधवार को ब्लॉक स्तर पर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता रैलियों का आयोजन कर आमजन को टीबी की रोकथाम, बचाव और निःशुल्क इलाज की जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सी.पी. गोस्वामी ने बताया कि रैलियों में आशा, एएनएम और स्कूली विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और ग्रामीणों को टीबी के लक्षण, जांच, इलाज और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के साथ ही टीबी मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत निक्षय मित्रों के माध्यम से दी जाने वाली पोषण सामग्री के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक सही जानकारी पहुंचाकर समय पर टीबी रोगियों की पहचान और चिकित्सा संस्थानों में उपचार सुनिश्चित कराना स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है। अभियान के दौरान चिकित्सा सेवा के अधिकारियों व कार्मिकों की शत-प्रतिशत सहभागिता के साथ कार्य कर 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने सपने को साकार करने हेतु प्रयास किए जा रहे है।
टीबी से बचाव के लिए करें ये उपाय
News-जिले में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पपर - मातृत्व स्वास्थ्य जागरूकता
भीलवाडा। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर महिला एवं मातृत्व स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के साथ ही विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नवजात शिशुओं को स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों एवं भामाशाहों के सहयोग से बेबी किट्स वितरण के साथ ही प्रसूताओं को स्वास्थ्य सुदृढ़ता के लिए पोषण युक्त फल एवं अल्पाहार वितरण किये जायेगें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सी.पी. गोस्वामी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को उनके समग्र स्वास्थ्य, विशेष रूप से गर्भावस्था, प्रसव उपरांत देखभाल, स्तनपान, टीकाकरण और नवजात शिशु देखभाल के प्रति जागरूक करने हेतु चिकित्सा संस्थानों में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
स्वास्थ्य सेवाओं पर रहेगा विशेष फोकस
सभी उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थानों में एएनसी क्लिनिक एवं पोस्ट-नेटल वार्ड में भर्ती महिलाओं को प्रसव उपरांत देखभाल, कंगारू मदर केयर और संभावित जटिलताओं के लक्षणों के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिससे वे समय पर उचित चिकित्सा सहायता प्राप्त कर सकें।
मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में 41 से 45 वर्ष के श्रमिकों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
भीलवाडा, 06 मार्च। राजस्थान सरकार द्वारा श्रमिकों, पथ विक्रेताओं और लोक कलाकारों के भविष्य संबंधी आंशकाओं के समाधान एवं वृद्वावस्था में उन्हें संबल प्रदान करने के उद्देश्य से “मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना“ शुरू की गई है। योजना के तहत पंजीयन करवाने वाले पात्र लाभार्थियों को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 3000 रू. मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी।
संयुक्त निदेशक प्रियंका मेहरानियां ने बताया कि जिले में 41 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। उन्होंने जिले के समस्त पात्र व्यक्तियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन करवाकर योजना का लाभ उठाएं। योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में संपर्क किया जा सकता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal