श्री हिंगलाज माता की जोत लेने पाकिस्तान जाएगा दल


श्री हिंगलाज माता की जोत लेने पाकिस्तान जाएगा दल 

वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पुलिस के साथ हिंगलाज माता की जोत लेने पहुंचेंगे

 
hinglaj mata jot

उदयपुर 3 फरवरी 2025। श्री मेलडी माता मूर्ति स्थापना महोत्सव के दौरान हिंगलाज माता की जोत पाकिस्तान से उदयपुर लाने के लिए दल रवाना हुआ। बजरंग सेना मेवाड़ प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि रविवार दोपहर को मेलडी माता मंदिर में आरती, पूजा अर्चना करके शुभ मुहूर्त में श्री हिंगलाज माता की जोत पाकिस्तान से उदयपुर मेलडी माता मंदिर लाने के लिए महंत विरमनाथ महाराज ,साध्वी राजूबा, संगीता कंवर चौहान, नरेंद्र देलवाडिया रवाना हुए। 

यह दल यहां से वाघा बॉर्डर तक अपनी गाड़ी में जाएंगे, वहां से पाकिस्तान पुलिस के साथ हिंगलाज माता की जोत लेने पहुंचेंगे। पाकिस्तान से हिंगलाज माता की जोत लेकर 7 फरवरी शुक्रवार को उदयपुर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। 

दल के उदयपुर पहुँचने पर उदियापोल बस स्टैंड चौराहे से भव्य शोभायात्रा विभिन्न मार्ग से होते हुए मेलडी माता मंदिर ले जाई जाएगी, जिसमें हाथी, घोड़े ,ऊंट, बैंड बाजा से भक्तों द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो की मेलडी माता मंदिर पहुंचकर 108 हवन कुंड जिसमें 108 किलो देसी गाय के शुद्ध घी की आहुतियां दी जाएगी, जहां पर भक्तों एवं संत महंतों द्वारा उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ लिया जाएगा, 

कार्यक्रम में लक्ष्यराज सिंह पंवार, वीरेंद्र सिंह यदुवंशी, रीना यदुवंशी, मानसिंह चौहान, सर्व देवी पूजक गुजराती वाद्यरी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश देलवाडिया, उपाध्यक्ष भोला माकने जीया, महामंत्री नरेंद्र देलवाडिया, कोषाध्यक्ष बाबु पनारिया, धर्म, राजेश, अनिल, सुनील, महेश, विनोद, विजय, सतीश, राहुल, सागर ,तरुण, जितेंद्र,अजय देलवाडिया उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal