जिस रोड का उद्घाटन होना था अब वह रोड़़ स्मार्ट पार्किंग निर्माण की भेंट चढ़ी

जिस रोड का उद्घाटन होना था अब वह रोड़़ स्मार्ट पार्किंग निर्माण की भेंट चढ़ी

लखारा चौक-नाड़ाखाड़ा कनेक्टिंग रोड़ हुई बेकार

 
जिस रोड का उद्घाटन होना था अब वह रोड़़ स्मार्ट पार्किंग निर्माण की भेंट चढ़ी
देहलीगेट से आने वाले वाहन को लखारा चौक होते हुए नाड़ाखाड़ा की ओर मोड़़ने वाले चार पहिया वाहन के उद्देश्य से इस सड़क निर्माण की योजना धरी रह गयी और वे लाखों रूपयें पानी में बह गये। 

उदयपुर। नगर निगम ने कुछ वर्ष पूर्व जिस लखारा चौक-नाड़ाखाड़ा क्षेत्र जोड़ने के लिये लाखों रूपयों की लागत से कनेक्टिंग रोड़ का निर्माण किया गया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया से उस रोड़़ का उद्घाटन कराया जाना था लेकिन आज आज वह रोड़ स्मार्टसिटी कार्य के तहत नाडाखाड़ा बहुमंजिला पार्किंग निर्माण की भेंट चढ़ गयी। इससे लखारा चौक-नाड़ाखाड़ा कनेक्टिंग रोड़ बेकार हो गयी।

लखारा चौक एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन सोनी ने बताया कि लखारा चौक के व्यापारियों ने बताया कि इस कनेक्ट रोड़ के निर्माण को लेकर गुलाबचन्द कटारिया की दिली ईच्छा थी कि देहलीगेट से आने वाला चारपहिया वाहन को लखारा चौक होते हुए नाड़ाखाड़ा से बापूबाजार जाने का रास्ता मिल जाये और  उनकी इस ईच्छा को ध्यान में रखते हुए उप महापौर ने काफी प्रयास किये और उनके प्रयासों के कारण ही उस समय यह रोड़ बन पायी थी। उस समय इस रोड़ निर्माण के बीच में आने वाले मकान मालिक को निगम को रास्ता देने के एवज में निगम की ओर से भूखण्ड भी दिया गया। इस रोड़ निर्माण में पूर्व पार्षद सरोज अग्रवाल के कार्यकाल में इस सड़क का निर्माण हुआ था।  

व्यापारियों ने बताया कि अब जब निगम की ओर से नाड़ाखाडा में बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है,ऐसे में ठेकेदार ने लखारा चौक की ओर से नाड़ाखाड़ा में जाने वाले मुहाने पर छत डाल कर उस सड़क को ही बंद कर दिया। अब तक लखारा चौक की ओर से इस सड़क से पार्किंग में कोई चार पहिया वाहन नहीं वरन् केवल दुपहिया वाहन ही जा पायेगा।

लखारा चौक में दुपहिया वाहनों के जमावड़े के कारण यातायात काफी अस्त व्यस्त रहता था। इसको देखते हुए भाजपा के जिला मंत्री जिनेन्द्र शास्त्री ने व्यापारियों की उस भावना कटारिया तक पहुँचाया जिसमें कहा गया कि व्यापारी अपने दुपहिया वाहन पूर्व पार्किंग स्थल पर खड़ा करें ताकि क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त किया जा सकेें।   कटारिया ने व्यापारियेां की अच्छी भावना को समझते हुए पार्किंग स्थल पर दुपहिया वाहन निःशुल्क खड़ा करने की सहमति प्रदान की थी। अब उस सहमति का भी कोई अर्थ नहीं रह गया है।

देहलीगेट से आने वाले वाहन को लखारा चौक होते हुए नाड़ाखाड़ा की ओर मोड़़ने वाले चार पहिया वाहन के उद्देश्य से इस सड़क निर्माण की योजना धरी रह गयी और वे लाखों रूपयें पानी में बह गये। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal