ठेला व्यवसाई मजदूर यूनियन उदयपुर ने दिया ज्ञापन


ठेला व्यवसाई मजदूर यूनियन उदयपुर ने दिया ज्ञापन

राष्ट्रपति के आगमन पर व्यवसाय करने से मना करने पर विरोध 

 
thela vyavasayi

उदयपुर 28 सितंबर 2024। ठेला व्यवसाई मजदूर यूनियन उदयपुर द्वारा आज जिला कलेक्टर उदयपुर को ज्ञापन दिया गया जिसमें महामहिम राष्ट्रपति के उदयपुर आने की बात कर नगर निगम उदयपुर द्वारा सुंदरवास से शिक्षा भवन तक रोड पर ठेला फुटपाथ व्यवसायी को व्यवसाय करने से मना करने के विरोध में ज्ञापन दिया गया। 

ज्ञापन देकर निवेदन किया गया कि उदयपुर नगर निगम आयुक्त एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को आदेशित करें कि वह ठेला और फुटपाथ व्यवसाइयो के व्यवसाय करने में किसी प्रकार की बाधा या व्यवधान उत्पन्न नहीं करें उन्हें सम्मान पूर्वक उनके व्यवसाय स्थान पर व्यवसाय करने दें।

ज्ञापन देने वालों में ठेला व्यवसाई मजदूर यूनियन उदयपुर के अध्यक्ष मोहम्मद निजाम, नेशनल हॉकर फेडरेशन के याकूब मोहम्मद, स्ट्रीट वेंडर पप्पू सेन और संजय शामिल थे। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal