उदयपुर 14 सितम्बर 2020 मेवाड़ क्षत्रिय महासभा उदयपुर शहर की ओर से सेामवार को गींगला थाना क्षेत्र के ईडाणा गांव में दो माह पूर्व मृत मिले क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता की हत्या का संदेह जताते हुए जिला कलक्टर चेतन देवडा व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दर्ज प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की गई।
शहर अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह करेलिया ने बताया कि गत दिनों ईडाणा में प्रेम सिंह नामक युवक की संदिग्ध अवस्था में मृत मिला था जिसकी सम्बंधित थाने में पुलिस रिपोर्ट दर्ज भी की थी जबकि परिवारजनों को हत्या का अंदेशा है।
इस अवसर पर मृतक की पत्नि, जवान सिंह जावद, भूपाल सिंह तितरडी, शहर अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह करेलिया, शंभू सिंह दोलपुरा, सुरेन्द्र सिंह ईडाणा, नाहर सिंह खरका, हनुमान सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, मदन सिंह, भूपाल सिंह खरका सहित समाज ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौप जांच अधिकारी को बदलने व जांच का अतिशीघ्र निस्तारण करने की मांग की अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal