उदयपुर में तीसरी बार फ्लाइट में बम की धमकी


उदयपुर में तीसरी बार फ्लाइट में बम की धमकी

विस्तारा की बैंगलुरू-उदयपुर फ्लाइट ढाई घंटे देर से रवाना हुई फ्लाइट

 
Udaipur airport

उदयपुर 28 अक्टूबर 2024। कल रविवार को विस्तारा की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने धमकी मिली । ये धमकी 4 दिन में तीसरी बार मिली है। महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर बैंगलुरू से उदयपुर की फ्लाइट जैसे ही दोपहर 1:20 बजे लेंड हुई। उसके तुरंत बाद फ्लाइट में क्रू मेंबर की ओर से पेसेंजर के लिए अनाउंसमेंट की गई कि फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सभी पेसेंजर अपने सामान और बैग को छोड़कर बताए गए सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। 

इस अनाउंसमेंट के बाद सभी पेसेंजर बुरी तरह सहम गए। सभी अपने सामान-बैग को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए। डबोक थानाधिकारी चन्द्र्शेखर किलानिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस और एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने पेसेंजर के सामान और फ्लाइट की पूरी चेकिंग की। हालांकि चेकिंग में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। चेकिंग के बाद फ्लाइट को रवाना किया गया। 

बैंगलुरू के लिए ढाई घंटे देरी से रवाना हुई फ्लाइट

विस्तारा की यह फ्लाइट सुबह 11:20 पर बैंगलुरू से रवाना होकर दोपहर 1:20 बजे उदयपुर लेंड होती है। यहां से वापस दोपहर 1:55 बजे बैंगलुरू के लिए उड़ान भरती है लेकिन बम की धमकी मिलने के बाद चेकिंग में करीब ढाई घंटे का समय लग गया। ऐसे में यह फ्लाइट ढाई घंटे देरी से करीब 4:20 बजे बैंगलुरू के लिए रवाना हुई। इधर, लगातार मिल रही धमकियों के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा में सख्ती कर दी है। 

24 और 25 अक्टूबर को भी मिली थी धमकी

24 ​अक्टूबर को एलायंस एयर की दिल्ली-उदयपुर-अहमदाबाद फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके दूसरे दिन 25 अक्टूबर को इंडिगो की उदयपुर-दिल्ली फ्लाइट को भी धमकी मिली थी। हालांकि चेकिंग के दौरान इनमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी। दोनों फ्लाइट को चेकिंग के बाद ढाई से तीन घंटे देरी से रवाना किया गया था। इधर, लगातार फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पेसेंजर सहमे हुए है। इससे पर्यटन पर भी प्रभाव पड़ रहा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal