उदयपुर - United Arab Emirates के Dubai में कुक का काम करने वाले 3 दोस्त जिनकी जुलाई महीने में कोई जहरीला प्रदार्थ खाने से मौत हो गई थी उनका शव लम्बे इंतजार के बाद शनिवार को उदयपुर उनके पैतृक गांव पहुंचा।
तीनों की Death के कारणों का कोई स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है, जानकारी के अनुसार तीनो की खाना खाने के बाद तबियत बिगड़ गई थी। शनिवार को गांव में अंतिम संस्कार किया गया अंतरराष्ट्रीय कानून प्रक्रिया का पालन करते हुए इनके शव आज भारत पहुंचे। जहां से शवों को उनके पैतृक गांव रवाना किया गया।
दरअसल 32 दिन पहले Dubai में मूलतः वल्लभनगर और मावली क्षेत्र के तीन युवाओं की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई थी। शनिवार को जब मृतकों के शव उनके गांव वल्लभनगर के नाड़ियाखेड़ी पहुंचे तो उनके अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे। हालांकि फिलहाल 2 युवकों के शव ही उनके घर पहुँच पाए है तो वहीँ तीसरे व्यक्ति का शव शनिवार शाम को पहुंचेगा।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 11 बजे वल्लभनगर थाना क्षेत्र के नाड़ियाखेड़ी निवासी 20 वर्षीय परशराम गुर्जर और चायलों का खेड़ा निवासी 32 वर्षीय रामचंद्र जणवा के शव लेकर पहुंचे तब गांव में माहौल गमगीन हो गया।
परशराम और रामचंद के शव पहुंचने के समय परिवारजन बेसुध हो गए और जिसने भी अंतिम दर्शन किए उनकी आंखे छलक गई, तो वहीं तीसरे युवक पिपली तलाई गोटीपा निवासी 27 वर्षीय श्यामलाल गुर्जर का शव शाम तक उनके गांव पहुंचेगा।
मृतकों के पार्थिव शरीर दुबई से शुक्रवार रात्रि 2 बजे एमिरेट्स विमान से अहमदाबाद (गुजरात) एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से एम्बुलेंस में तीनों पार्थिव शरीर वल्लभनगर के लिए रवाना हुए थे। वहीं श्यामलाल गुर्जर का शव आज दोपहर में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आने के बाद शाम तक उसके गांव पहुंचेगा।
उल्लेखनीय है की परशराम, श्यामलाल और रामचंद्र तीनो दोस्त थे और तीनो दुबई में कुक का काम करते थे। तीनों एक ही कमरे में रहते थे और तीनों ने 6 जुलाई की रात को अपने परिवार वालों से वीडियो कॉल के जरिए बात भी की थी। खाना खाने के बाद वह सो गए थे। इसके बाद परशराम और रामचंद्र जणवा की कमरे में ही मौत हो गई, वहीं श्यामलाल ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा। जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उनके शरीर में जहर से मृत्यु होने का कारण सामने आया है। दुबई की जांच एजेंसियों ने इस मामले में पहले ही किसी तरह के साजिश के एंगल को खारिज कर दिया था लेकिन वहां से यहां शव लाने की जरूरी प्रक्रिया पूरी नहीं होने से इतने दिन लग गए।
इस मामले को चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी एवं वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर तक पहुंचाया था। इस पर राज्य सरकार ने 12 जुलाई को इस मामले में उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल से तीनों मृत युवकों के बारे में जानकारी मांगी थी। इसके बाद इसकी प्रक्रिया शुरू की गई थी। तीनों के पार्थिव देह दुबई पुलिस ने परिजनों और भारतीय वाणिज्य दूतावास को ले जाने का अनुमति पत्र मिलने पर रवाना किए थे।
बता दें की मावली के ग्राम पंचायत ईंटाली के राजस्व ग्राम चायला का खेड़ा के 32 वर्षीय रामचंद्र जणवा की दुबई में 7 जुलाई को आकस्मिक मृत्यु हो गई। रामचंद्र पिछले 7-8 वर्षों से रसोई का कार्य करता है और रामचंद्र की पत्नी कविता और उसका पांच साल का बेटा प्रियांशु जणवा गांव में रहता है।
26 जून को ही रामचंद्र दुबई गया था, और जाने से पूर्व बच्चे के 5 वर्ष पूर्ण होने से बच्चे का मुंडन संस्कार का कार्यक्रम करके गया था। मृतक परशराम 8 महीने पहले दुबई में कुक का काम करने के लिए गया था। उसके पिता हेमराज बीपीएल परिवार के सदस्य है, इसके अलावा श्यामलाल काफी समय से वहां रह रहा था। तीनों कुक का काम करते थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal