टाईगर टी-104 को रणथंभौर से उदयपुर बायोलॉजिकल पार्क में किया शिफ्ट


टाईगर टी-104 को रणथंभौर से उदयपुर बायोलॉजिकल पार्क में किया शिफ्ट

टाईगर टी-104 की ब्रिडिंग से जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में टाईगर की जेनेटिक पुल डायवर्सिटी वढने की पूर्ण संभावना है

 
tiger T104

उदयपुर 10 मई 2023। केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, दिल्ली से टाईगर टी-104 की ऑफ डिस्प्ले एवं ब्रिडिंग की अनुमति मिलने के पश्चात् प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजस्थान जयपुर के आदेश की पालना में टाईगर टी-104 को रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान से एन.टी.सी.ए. द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करते हुए जैविक उद्यान सज्जनगढ़ के ऑफ डिस्पले एनक्लोजर में मंगलवार शाम को छोडा गया।

डीएफओ अजय चित्तौड़ा ने बताया कि टाईगर टी-104 की जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में केयरिंग की जावेगी। उक्त प्राणी की ब्रिडिंग से जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में टाईगर की जेनेटिक पुल डायवर्सिटी वढने की पूर्ण संभावना है। 

उन्होंने बताया कि मंगलवार को उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, उदयपुर संभागीय मुख्य वन संरक्षक आर. के. सिंह, जिला कलेक्टर तारा चन्द मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, उप वन संरक्षक सुपोंग शशि, गौरव गर्ग, मुकेश सैनी की मौजूदगी में रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान से लाये टाईगर टी-104 को बायोपार्क सज्जनगढ़ के ऑफ डिस्प्ले एनक्लोजर में कुशलतापूर्वक रिलीज़ किया गया। 

टाइगर को लाने वाली टीम में डॉ राजीव गर्ग पशु चिकित्साधिकारी, लालसिंह, राजवीर सिंह वनपाल, जसकरण, सुरेन्द्र, कालूराम, बलराम, मायाराम, वनरक्षक शैलेन्द्र सिंह व पप्पूसिंह चालक शामिल थे।

प्राणी को जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में रिलीज करते समय बायोपार्क के पशु चिकित्साधिकारी हंस कुमार जैन, क्षैत्रीय वन अधिकारी गणेशीलाल गोठवाल, हिम्मत सिंह चौहान, वनपाल भंवर सिंह राणावत वनरक्षक, रामसिंह हैड केयरटेकर एवं मानिया मीणा केयरटेकर एवं बायोपार्क स्टाफ उपस्थित रहे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal