उदयपुर 13 अगस्त 2024। स्वतंत्रता दिवस के क्रम में उदयपुर पुलिस द्वारा तिरंगा बाइक रैली का आयोजन आज पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड गेट से किया गया।
तिरंगा बाइक रैली पुलिस लाइन से उदयपोल, सूरजपोल चौराहा, देहली गेट, कोर्ट चौराहा, चेतक सर्किल, काला किवाड़, फतेह सागर होते हुए फतहसागर की पाल पर पहुंचकर समाप्त हुई।
टीएडी आयुक्त के साथ स्टाफ सदस्यों ने कैनवास पर लिखे देशभक्ति संदेश
स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में कला एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में देश भर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जनजाति क्षेत्रीय विकास आयुक्तालय परिसर में टीएडी आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने कैनवास पर देश भक्ति संदेश लिखकर स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी और हर व्यक्ति को इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। आयुक्त ने अशोक चक्र और तिरंगे की सुंदर कृति के साथ मेरा भारत महान का संदेश लिखकर राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर कार्यालय के विभिन्न अधिकारियों-कार्मिकों ने भी संदेश लिखकर और हस्ताक्षर कर अपनी सहभागिता निभाई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal