उदयपुर 24 सितंबर 2024। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में तम्बाकू निवारण केन्द्र का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया।
केन्द्र के नोडल अधिकारी डॉ. भगराज चौधरी ने बताया कि नेशनल मेडिकल काउंसिल (एन.एम.सी) तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के इस साझा पहल के तहत तम्बाकू का सेवन करने वाले रोगियों को तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव एवं तम्बाकू निवारण के तरीकों तथा उपचार के बारे में विस्तारपूर्वक परामर्श दिया जाऐगा। जिसमें सामुदायिक चिकित्सा विभाग (कम्युनिटी मेडिसिन) मानसिक स्वास्थ्य विभाग एवं श्वसन रोग विभाग के चिकित्सक उपस्थित रहेगे।
यह केन्द्र नेशनल टोबैको कन्ट्रोल प्रोग्राम तथा डब्ल्यूएचओ फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन टोबैको कंट्रोल की वर्तमान गाईडलाईन्स के अनुसार तम्बाकू निवारण हेतु परामर्श , उपचार व काउंसिलिंग करेगा। जो कि पूर्णतया नि:शुल्क रहेगा।
नोडल अधिकारी डॉ भगराज चौधरी ने बताया कि इस केंद्र के वर्चुअल शुभारंभ के अवसर पर गीतांजली मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. संगीता गुप्ता , गीतांजली हॉस्पिटल के मेडिकल सुप्रिन्टेन्डेट डॉ. हरप्रीत सिंह, सीओओ ऋषि कपूर, श्वसन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव छाबड़ा, मानसिक स्वास्थ्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जीनगर तथा सामुदायिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मुकुल दीक्षित उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal