डूंगरपुर-9 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे


डूंगरपुर-9 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
news from dungarpur, dungarpur  news, latest news from dungarpur

News-डूंगरपुर जिले में बुधवार को यहां पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

डूंगरपुर, 9 जनवरी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी गितेश श्री मालवीय ने बताया कि 10 जनवरी, बुधवार को पंचायत समिति डंूगरपुर की ग्राम पंचायत देवल खास व पालवड़ा, पंचायत समिति झौंथरी की ग्राम पंचायत विकासनगर व गैंजी, पंचायत समिति सीमलवाड़ा की ग्राम पंचायत माना का देव व केसरपुरा, पंचायत समिति साबला की ग्राम पंचायत सांगोठ व वालाई तथा पंचायत समिति गलियाकोट की ग्राम पंचायत लिमड़ी एवं दीवड़ा बड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा जाएगी।

News-पानी के बिलों को जमा कराने की तिथि बढ़ाई

डूंगरपुर, 9 जनवरी। शहरी जल योजना डूंगरपुर के अन्तर्गत माह अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर एवं नवम्बर 2023 के पानी के बिलों को जमा कराने की तिथि 10 जनवरी से बढ़ाकर 25 जनवरी की गई हैं। यह जानकारी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डूंगरपुर के सहायक अभियंता शंकरलाल रोत ने दी।

News-मतदाता पंजीकरण के लिए क्लस्टर कैम्प का कार्यक्रम जारी

डूंगरपुर, 9 जनवरी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के दौरान जिले में मतदाता पंजीकरण के लिए क्लस्टर कैम्पस के संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने बताया कि मतदाता पंजीकरण क्लस्टर कैम्पों में 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए तिथिवार क्लस्टर कैम्प आयोजित किए जाने की आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। 

उन्होंने बताया कि 16 जनवरी (मंगलवार) एवं 18 जनवरी (गुरूवार) को कॉलेज, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय में, 19 जनवरी (शुक्रवार) को कॉलेज, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय, विशेष विद्यालय, आवासीय विद्यालय, सीएसओ, एनजीओ व पंचायती राज संस्थानों में, 12 जनवरी (शुक्रवार) को डोर-टू-डोर सर्वे कर चिन्हित स्थानों पर तथा ईआरओ द्वारा चिन्हित स्थानों पर कैम्प आयोजित किए जाएंगे।

News-आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 का प्रशिक्षण सम्पन्न

डूंगरपुर, 9 जनवरी। आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारी में डीएलएमटी, एएलएमटी का एक दिवसीय प्रशिक्षण ईडीपी सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने गत विधानसभा चुनाव-2023 के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर समस्त प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए लोकसभा चुनाव के लिए सुझाव दिए। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी रमेशचन्द्र जोशी, वैभव पाठक, विमल साद, विद्युत सिंह चौहान, फूलशंकर त्रिवेदी, ललित जोशी, दुष्यंत पण्ड्या, रविकुमार प्रकोष्ठ प्रभारी नायब तहसीलदार सहित समस्त एएलएमटी उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal