राजसमंद -21 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे


राजसमंद -21 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
Rajsamand

News-माय भारत पोर्टल से युवाओं को जुडने का आव्हान
युवा ले सकेगें कॅरियर एवं उघमिता से सम्बंधित प्रशिक्ष

जिले के 15 से 29 आयु वर्ग के युवा भारत सरकार के माय भारत पोर्टल से जुडकर उद्यमिता, युवा नेतृत्व एवं कौशल विकास आधारित प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगें। ये उद्गार आज बडारडा ग्राम पंचायत पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक हनवंत सिंह चौहान ने माय भारत पोर्टल की जानकारी देते हुए षिविर में उपस्थित जन समुदाय एवं युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहें ।

उन्होनें बताया कि भारत सरकार द्वारा 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री ने युवा कल्याण के लिये माय भारत पोर्टल की शुरूआत नये युवा विभाग की संरचना से की गई है। माय भारत पोर्टल का उद्देश्य युवाओं को कॅरियर,कौषल कार्यक्रम, कल्याणकारी योजनाओं में सहभागिता और 21 वी सदी के अनुरूप प्रशिक्षण व प्रतिभागिता के नए अवसर के लिये डिजिटल व फिजिकल आधारित एक प्लेटफार्म देना है।

उन्होनें जिले के युवाओं एवं युवा मण्डलों के कार्यकर्ताओं को इस पोर्टल में अपना पंजीयन कराने का आव्हान किया। युवा सशक्तिकरण के लिये शुरू किये गये माय भारत पोर्टल के जरिये युवाओं को जिला से राष्ट्रीय स्तर के युवा कार्यक्रमों से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराकर उन्हें विभिन्न कलात्मक व रचनात्मक गतिविधियों में सहभागी बनने का अवसर दिया जायेगा। पंजीकृत युवा ग्राम पंचायत स्तर पर अपना समूह या युवा मण्डल बना सकते हैं। इसके जरिये वे स्वप्रेरणा से विकास व स्वंयसेवा के विभिन्न कार्यक्रम कर विकसित भारत की परिकल्पना की दिषा में अपना योगदान दे सकते है।

उन्होनें बताया कि  पोर्टल जमीनी स्तर पर हर युवा को डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये षिक्षा, कॅरिअर, कौषल प्रषिक्षण व व्यक्तित्व विकास के अवसर प्रदान करेगा। उक्त पोर्टल युवाओं कॉरपोरेट सेक्टर, ट्रेनिंग संस्थाओं व अनुभवी मेंटर से जोडने की दिषा में  सिंगल विंडो प्लेटफार्म के रूप में कार्य करेगा।

उन्होनें बताया कि युवाओं को पंजीकरण के लिये पोर्टल पर रजिस्टर एज यूथ पर क्लिक करना होगा। मोबाईल नम्बर, ई मेल भर कर प्राप्त ओटीपी दर्ज कर वेरिफाई करना होगा, इसके बाद नाम,जन्मतिथि,जिला,ब्लॉक,राज्य, पिनकोड आदि की जानकारी भर कर वेरिफाई करना होेगा । एडमोर डिटेल्स में ईमेल व यूथ टाईप में एनवाईकेस चयन कर सबमिट करना होगा । इस शिविर में राजसमंद के उपखण्ड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता ने माई भारत पोर्टल में युवाओं के पंजीयन के बारे में जानकारी सहित अभी तक युवाओं के पंजीयन प्रगति की जानकारी ली । इस दौरान जेएमडी नवयुवक मण्डल, बडारडा के अध्यक्ष सोहनलाल, प्रशासनिक सहायक रामेश्वर दयाल शर्मा भी उपस्थित थे ।

News-जिला न्यायाधीश ने कारागृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
                                       
राघवेन्द्र काछावल, जिला एवं सेशन न्यायाधीश (अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद) ने दिनांक 21.12.2023 को 01ः45 पीएम पर जिला कारागृह का मासिक निरीक्षण कर कारागृह की भोजन, सफाई, आवास, सुरक्षा इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मनीष कुमार वैष्णव सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद ने बताया कि अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  राघवेन्द्र काछावल द्वारा जिला कारागृह निरीक्षण के दौरान कारागृह कुल 123 बंदी निरुद्ध मिले जो क्षमता से दोगुणा है। 

प्रातःकालीन भोजन में बंदियों को दाल चपाती तथा सुबह नाश्ते में अंकुरित मोठ दिया जाना बताया। श्री काछावल ने कोई भी बंदी निरूद्ध नहीं रहे जिसके पैरवी हेतु अधिवक्ता नहीं हो इस हेतु नवीन प्रवेशित बंदियो से संवाद किया जिनमें से 2 बंदियों को विधिक सहायता के आवेदन करवाये गये तथा अन्य सभी बंदियों ने अपने प्रकरण में अधिवक्ता नियुक्त होना बताया। कारागृह में कोई भी बंदी 18 साल से कम उम्र का निरूद्ध नहीं मिला। 

जिला न्यायाधीश ने कारागृह में सजायाफ्ता बंदियों की जानकारी प्राप्त की साथ ही कारागृह की साफ-सफाई, बंदियों के स्वास्थ्य, चिकित्सा सुविधा, भोजन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, पर्यावरण,  विधिक सहायता, शिकायतों, पेरोल, संप्रेषण, पुस्तकालय, शिक्षा, कपड़ों, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, सीसीटीवी कैमरा, इत्यादि विषयों पर जानकारी प्राप्त की। बंदियों के मनोरंजन हेतु बैरक में टेलीविजन लगी हुई है तथा सुरक्षा के लिये लगाए गए  सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील अवस्था में हैं। जिला न्यायाधीश ने बंदियों से वार्ता कर उनसे भोजन, पानी एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। जिला न्यायाधीश द्वारा बंदियों की परिजनों से वार्ता हेतु स्थापित टेलिफोन बूथ का भी निरीक्षण किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal