News-वाहन चालकों दिए गुलाब के फूल और चॉकलेट देकर किया प्रेरित
राजसमंद 23 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग जिलेभर में गतिविधियां कर रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा द्वारा हिन्दुस्तान ज़िक लिमिटेड राजपुरा दरीबा में वाहन चालकों को गुलाब का फूल एवं चोक्लेट दे कर यातायात नियमों की पालना करने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करने के लिए समझाईश की गई।
इस अवसर पर कार्यालय के वाहन निरीक्षक रोहित सिंह सोलंकी, सहायक प्रोग्रामर सूर्यभान सिंह, हिन्दुस्तान ज़िक लिमिटेड सीईओ विनोद जांगिड़, चीफ सिक्युरिटी ऑफिसर केशव कुमार, मोहन फरतडे सेफ्टी हेड, प्रियंका जोशी, मोहनलाल सालवी, मुकेश मीणा इत्यादि ने भी वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित किया।
तत्पश्चात सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला में केशव कुमार, डॉ. कल्पना शर्मा, श्री रोहित सिंह सोलंकी ने अपने विचार रखे एवं सड़क सुरक्षा नियमों की पालना हेतु शपथ दिलवाई गई। कार्यशाला में नुक्कड़ नाटक के मंचन से हेलमेट लगाने एवं वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करने का संदेश दिया गया।
डॉ. शर्मा ने बताया कि संभल कर चलें एवं सड़क सुरक्षा नियमों की कड़ाई से पालना करें। उन्होंने बताया कि सीट बेल्ट न लगाने की स्थिति में कम गति में चलने पर भी गंभीर चोट लगने की संभावना रहती है इसलिए वाहन में बैठते ही सीट बेल्ट लगाए।
डॉ. शर्मा ने हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड में कार्यरत महिला कर्मचारियों से संवाद कार्यक्रम के तहत परिचर्चा में महिलाओं को शिक्षित करनें हेतु प्रत्येक महिला कर्मचारी को आसपास के गांवों में जाने एवं वहां की महिला एवं बच्चियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने हेतु आह्वान किया गया।
News-पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन
राजसमंद 23 जनवरी। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्राचार्य घनश्याम मीणा ने बताया कि प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम के नोडल केन्द्र के रूप में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमन्द में पूरे जिले से चयनित कुल 42 विद्यार्थियों ने हिंदी, अंग्रेजी एवं चित्रकला की विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें से कुल 30 विद्यार्थियों का चयन कर मुख्यालय ऑनलाइन परिणाम भेजा गया है। परिणाम में चयनित दो विद्यार्थी जिसमें एक छात्र एवं छात्रा का चयन मुख्यालय द्वारा किया जाएगा। चयन के पश्चात् सात दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने हेतु दल प्रेरणा स्कूल बडनगर जाएंगे।
News-जिला कलक्टर ने इलेक्शन रिफॉर्म्स (चुनाव सुधार) पर आधारित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
राजसमंद 23 जनवरी। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भंवर लाल ने मंगलवार को सूचना केंद्र परिसर में स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान जिला परिषद सीईओ एवं स्वीप प्रभारी राहुल जैन भी मौजूद रहे एवं जिला कलक्टर को प्रदर्शनी का अवलोकन कराया।
प्रदर्शनी में देश में हुए चुनाव सुधारों को प्रदर्शित किया गया है। साथ ही जिले में गत विधानसभा चुनाव-2023 के तहत हुए नवाचारों और उल्लेखनीय कार्यों को भी प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में बताया गया कि किस तरह पुराने दौर में चुनाव सम्पन्न होते थे, किस तरह मतदान एवं मतगणना होती थी एवं किस तरह सार्वजनिक स्थलों पर रिज़ल्ट दिखाए जाते थे। साथ ही यह भी प्रदर्शित किया कि किस तरह पहले बुजुर्गों को कंधों एवं बिल गाड़ियों पर लोग मतदान केंद्र तक आते थे और आज होम वोटिंग की सुविधा से बुजुर्ग घरों में ही वोट कर पा रहे हैं।
इसके साथ ही प्रदर्शनी में जिले में हुई स्वीप गतिविधियों, उत्कृष्ट कार्यों, नवाचारों को भी प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी के बाद जिला कलक्टर ने स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा साकेत साहित्य संस्थान के माध्यम से प्रकाशित कराई गई मतदाता जागरूकता काव्य संग्रह पुस्तिका को भी देखा। इस दौरान स्वीप प्रकोष्ठ एवं सूचना केंद्र स्टाफ सहित सूचना केंद्र वाचनालय के छात्र-छात्राएं, मीडियाकर्मी आदि उपस्थित रहे। सूचना केंद्र में यह प्रदर्शनी सात दिवस तक चलेगी।
News-निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर
आरोग्य समिति राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा व उंझा फार्माक्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से दिनांक 23.01.2024 को समय 10.00 बजे से 2.00 बजे तक चिकित्सालय परिसर गांधी रोड में निःशुल्क शुगर (मधुमेह), बी.पी. रोग सम्बन्धी आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजन किया गया ।
शिविर प्रभारी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ कोटेक महिन्द्रा बैक नाथद्वारा के शाखा प्रबन्धक हर्ष कुमार शर्मा व भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा एवं उंझा फार्मा के हेड संजय शर्मा, भरत प्रजापत तथा तिलकेश शर्मा सहायक निदेशक (डाक सेवाऐं) अजमेर के कर कमलो द्वारा भगवान धन्वन्तरी को दीप प्रज्जवलित कर के किया गया।
शिविर में डाॅ. दिव्यप्रकाश स्वर्णकार व डाॅ. राजेन्द्र कुमार जाॅगिड एवं डाॅ. गीतांजली के द्वारा 114 मरीजों की निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श देकर उपचार व निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया। शिविर में लैब टेक्निशियन मोहले चन्द्र शर्मा द्वारा 37 मधुमेह मरीजों की ब्लड शुगर व बी.पी की निःशुल्क जांच की गयी।
शिविर प्रभारी डाॅ. राजेन्द्र कुमार जाॅगिड के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मधुमेह व बी.पी. अस्वस्थ जीवन शैली सें सम्बन्धित होने वाले रोग है। उचित स्वस्थ जीवन शैली व संतुलित आहार-विहार, योग प्राणायाम आसन आदि के द्वारा इन रोगो को ठीक किया जा सकता है। शिविर में नर्सिंग स्टॅाफ छैल कंवर नर्स, लोकेश, काजोल, जशोदा, पारुल जी, मधु, पुष्पा, जितेन्द्र व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
News-सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजसमंद में हुआ कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन
सेठ रंग लाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजसमंद में कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन हुआ। यह आयोजन अखिल भारतीय राष्ट्रिय शैक्षि महासंघ राजस्थान की स्थानीय इकाई के सौजन्य से हुआ।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर (डॉ.) मनोज बहरवाल, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय आमेट थे।
प्रो. बहरवल ने अपने वक्तव्य में बताया की नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में कर्तव्य बोध दिवस मनाने का सुअवसर प्राप्त होता है। प्रो. बहरवाल ने आगे बताया की कर्तव्य बोध दिवस पर हम सभी भारतीय इतिहास के उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्रवाद चिंतकों को याद करते हुए राष्ट्रहित और राष्ट्रनिर्माण के प्रत अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें।
इस अवसर पर स्थानीय इकाई की कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई जिसमें डॉ. मनदीप सिंह को सचिव व विजेन्द्र शर्मा को सह सचिव मनोनित किया गया। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सुमन बडोला ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक कर्तव्यों के बारे में बताते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन महाविद्यालय के सहायक आचार्य श्री सोहनलाल गोसाई ने किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की श्रीमती निर्मला मीणा, डॉ. बृजेश बसोतिया, डॉ. संतोष भंडारी, डॉ. उषा शर्मा, डॉ. विभा शर्मा, डॉ. महेश तिवारी, डॉ. गोपाललाल कुमावत, डॉ. मीनाक्षी बोहरा, डॉ. अनिल कालोरिया, सुश्री खुशबु, श्री नेमीचंद, छात्रसंघ अध्यक्ष श्री देवेश पालीवाल आदि उपस्थित थे।
संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें अधिकारी :जिला कलक्टर
राजसमंद 23 जनवरी। जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल ने गुरुवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की विभागवार लेवल प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सात दिवस में सभी प्रकरण निस्तारित किए जाएँ।
उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से आईडी लॉगिन कर शिकायतों को देखने और प्रार्थी को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो एवं अधिकारी संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को पूरी गंभीरता से लें। जिला परिषद सीईओ राहुल जैन ने बैठक में कहा कि अगर शिकायत आपके विभाग से संबंधित नहीं है तो उसे अन्य विभाग को हस्तांतरित करवाएं, लेकिन रद्द न करें। उन्होंने कहा कि परिवादी को संतुष्टिजनक राहत देना हमारा कर्तव्य है।
गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, सामूहिक नृत्य, साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था, पेयजल, माइक व्यवस्था, पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुई प्रगति की जानकारी भी ली।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal