Rajsamand-25 जून 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-25 जून 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
Rajsamand

News-ऋण योजनाओं में आवेदन आमंत्रित

राजसमंद। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजना में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में नवीन उद्योग हेतु अधिकतम 50 लाख रुपए एवं सेवा उद्यम हेतु अधिकतम 20 लाख रुपए ऋण का प्रावधान है। जिसमें अधिकतम 35% तक पूंजी अनुदान देय है। मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना में 18 से 35 वर्ष के राजस्थान के मूल निवासी, स्नातक युवाओं को एक करोड रुपए तक के नवीन उद्यम हेतु ऋण का प्रावधान है।  इसमें अधिकतम 8% ब्याज अनुदान में अधिकतम 5 लख रुपए मार्जिन मनी में अनुदान देय है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 रहेगी।

इसी तरह डॉ भीमराव अंबेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना में एससी, एसटी वर्ग के उद्यमी हेतु 10 करोड रुपए तक ऋण का प्रावधान है इसमें अधिकतम 8%ब्याज अनुदान देय है साथ ही परियोजना लागत की 25% अथवा 25 लाख रुपए जो भी कम हो मार्जिन मनी अनुदान राशि देय होगी। योजना के प्रचार प्रसार के लिए शिविर का आयोजन दिनांक 26 जून 2024 को पंचायत समिति राजसमंद में किया जा रहा है।

News-प्रभारी सचिव के औचक निरीक्षण से अनुपस्थित और लापरवाह कर्मचारियों में मची खलबली

राजसमंद। जिला प्रभारी सचिव वरिष्ठ आईएएस श्री विकास सीताराम भाले सोमवार को राजसमंद पहुंचे। उन्होंने यहां विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। प्रभारी सचिव के कार्यालय आने की सूचना मिलते ही अनुपस्थित और लापरवाह कर्मचारियों में हलचल मच गई। सभी जगहों पर प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए कि सरकारी कामकाज को पूरी गंभीरता से लिया जाए एवं आम जन की शिकायतों का समय पर निस्तारण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभाग अपने-अपने विभाग संबंधित योजनाओं से अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को लाभान्वित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़े।

प्रभारी सचिव श्री भाले ने सर्वप्रथम जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न अनुभागों और शाखाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों से शाखा पत्रावलियों की जानकारी ली। उन्होंने लंबित ई-फाइलों, संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों आदि के बारे में विस्तार से पूछा। शाखाओं के कार्मिकों से शिकायतें लंबित रहने का कारण जानकर उन्होंने त्वरित प्रभाव से शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-फाइल पेंडेंसी को तत्काल प्रभाव से दूर करने के निर्देश दिए और कहा कि समय पर फाइलों का निस्तारण किया जाए।

उन्होंने कलेक्ट्रेट में पहुंचे लोगों से भी बातचीत की और यहां की आम व्यवथाओं को लेकर पूछा। इसके साथ ही उन्होंने आधार सेवा केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया और आधार कार्ड पंजीयन, संशोधन आदि संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भू-अभिलेख शाखा की बैठक व्यवस्था की प्रशंसा की, हालांकि भू-सुधार कार्यों को अभी तक पेपरलेस नहीं होने का कारण पूछा। उन्होंने नागरिक सुरक्षा भंडार का भी निरीक्षण किया और अतिवृष्टि या अन्य आकस्मिक घटनाओं से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव श्री भाले जिला परिषद भी पहुंचे जहां उन्होंने नरेगा योजना प्रकोष्ठ का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि सभी कार्य ऑनलाइन किए जा रहे हैं और इसकी सराहना की। स्वच्छ भारत मिशन शाखा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। जिला समन्वयक ने विस्तार से गतिविधियों की जानकारी दी। इसके पश्चात उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। यहां भी उन्होंने ई-फाइल और संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने जिले में पेयजल सप्लाई की व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया और कहा कि आमजन को पेयजल सप्लाई में कोई बाधा नहीं होनी चाहिए। कंप्यूटर पर जमी धूल पर नाराजगी जाहिर करते हुए, उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अनुपस्थित अभियंताओं को तत्काल व्हाट्सएप पर फील्ड में उपस्थित होने की फोटो शेयर करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कार्यालय की साफ-सफाई, शौचालय, विद्युत संबंधित शिकायतों की फाइलें और संपर्क पोर्टल आदि की प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही खान विभाग और पशुपालन विभाग के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। खान विभाग में कार्यालय की व्यवस्था से कुछ असंतुष्ट दिखे और उन्होंने निर्देश दिए कि पत्रावलियों का संधारण सुव्यवस्थित ढंग से किया जाए। प्रभारी सचिव ने डीएमएफटी फंड से निर्मित बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय नाथद्वारा का भी निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए।

News-सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में अभिवृद्धि का लाभार्थी उत्सव 27 को होगा आयोजित

राजसमंद। राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में अभिवृद्धि का लाभार्थी उत्सव 27 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जय प्रकाश चारण ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन मार्बल आर.के. हॉस्पिटल के पास स्थित गैंगसा एसोसिएशन हॉल राजसमंद में सुबह 11 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण लाभार्थियों के खाते में किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पेंशन लाभार्थियों के साथ जनसंवाद भी करेंगे। कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए कलक्टर डॉ भंवर लाल विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी है जिनमें पुलिस व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, वी.सी. सेटअप, प्रचार प्रसार, साफ-सफाई, आपातकालीन चिकित्सा, विद्युत आपूर्ति आदि शामिल हैं। इस अवसर पर सांसद, विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

News-धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति

  • थानाधिकारी रेलमगरा ने 1 शांतीलाल पिता घनश्याम सुथार उम्र 30 साल 2 मुकेश पिता माधुलाल सुथार उम्र 32 साल 3 पुरणमल पिता बालुराम उम्र 30 साल 4 गोपाल पिता शंकरजी उम्र 44 साल 5 बालुराम पिता धनराज सुथार उम्र 58 साल 6 घनश्याम पिता छोगाजी सुथार उम्र 55 साल 7 शंकर पिता धनराज सुथार उम्र 75 साल निवासीयान रेलमगरा थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द 8 जगदीश पिता लेहरूलाल सुथार उम्र 38 साल 9 सुरेश पिता मांगीलाल सुथार उम्र 32 साल 10 मांगीलाल पिता हेमराज उम्र 30 साल 11 श्री लेहरूलाल पिता हेमराज उम्र 70 साल निवासीयान रेलमगरा 12 गोपाल पिता माधवलाल रेगर उम्र 29 साल निवासी रेलमगरा जिला राजसमन्द को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
  • थानाधिकारी देवगढ़ ने 1. भागीरथ  पिता गोकुल गुर्जर, उम्र वयस्क निवासी चारनीया थाना देवगढ़ (2) कैलाश पिता मांगु गुर्जर, उम्र वयस्क निवासी चारनीया थाना देवगढ़ (3) गणेष पिता देवा गुर्जर उम्र वयस्क निवासी चारनीया थाना देवगढ़ जिला राजसमन्द (राज) 4.मदनसिह पिता दोलसिह रावत उम्र वयस्क निवासी डूंगागुडा थाना देवगढ़ जिला राजसमन्द (राज0) को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफतार मुल्जिम

  • थानाधिकारी काकंरोली ने पंकज जाट पिता जीतमल जाट निवासी जेवाणा थाना फतह नगर जिला उदयपुर को प्रकरण संख्या 299/23 धारा 379, 34 भादस में गिरफ्तार किया गया।
  • थानाधिकारी आमेट ने शिवा भील पिता स्व सुखा भील उम्र 33 साल निवासी काजीगुडा कला थाना आमेट जिला राजसमंद को प्रकरण संख्या 117/2024 धारा 136 विधुत अधिनियम में गिरफ्तार किया।
  • थानाधिकारी भीम ने 1. खेतसिंह पिता केशरसिंह रावत उम्र 50 साल 2. घीसासिंह पिता खीमसिंह रावत उम्र 49 साल 3. दौलतसिंह पिता तेजसिंह रावत उम्र 38 साल 4. गणपतसिंह पिता घीसासिंह रावत उम्र 25 साल 5. कुशालसिंह पिता खेतसिंह रावत उम्र 27 साल समस्त निवासीयान कालेटरा को प्रकरण संख्या 167/2024 में गिरफ्तार किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal