News-राजीविका के तत्वावधान में जिला स्तरीय एसएचजी उपसमिति बैठक व मेगा ऋण वितरण शिविर सम्पन्न
शिविर में विभिन्न बैंको की ओर से 1127 एसएचजी को 29.08 करोड़ का किया ऋण वितरण
राजसमन्द। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत राजीविका द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण एवं जिला स्तरीय एसएचजी उपसमिति की बैठक जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई जिसके मुख्य अतिथि जिला परिषद् से मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ रहे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा कार्यशाला में 1127 एसएचजी को 29.08 करोड़ का ऋण वितरण करने पर राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा व अग्रणी जिला प्रबंधक को धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ ही उपस्थित महिलाओं को ऋण का उपयोग आजीविका संवर्धन गतिविधियों में करने की अपील की गई, साथ ही उन्होंने बताया कि ऋण को समय पर चुकाएं ताकि भविष्य में आपके द्वारा बड़ी गतिविधियों हेतु और अधिक ऋण प्राप्त हो सके एवं बैंकों का विश्वास स्वयं सहायता समूहों पर बना रहे। राजीविका का गठन 2010 में होकर ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक विकास हेतु कई प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं।
राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा ने बताया कि राजीविका समूह की महिलाओं द्वारा बैंक लिकेंज की राशि का उपयोग आजीविका संवर्धन हेतु किया जाएगा जिससें ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आजीविका के संसाधन उपलब्ध हो पाएंगे।
अग्रणी जिला प्रबंधक प्रेम शंकर जीनगर द्वारा मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम में एसएचजी की एनपीए दर बहुत कम होना बताया व सभी बैंकर्स को राजीविका समूह के ऋण वितरण हेतु पूर्ण सहयोग देने हेतु बैंकर्स द्वारा आश्वस्त किया गया। जिला विकास समन्वयक, नाबार्ड आशीष जैन ने बताया कि नाबार्ड की स्थापना 1987 में हुई जो महिलाओं के साथ कार्य कर रही है। साथ ही इस कार्यक्रम के अंतर्गत समूह ऋण वितरण के पश्चात् बैंक रिपेमेन्ट कर समूहों को बैंक के प्रति विश्वास दिलाया जा सके ऐसा कार्य करने हेतु सलाह दी गई। जिला प्रबंधक कमल मारू ने बैंकों से सीबीआरएम की नियमित बैठकें करने एवं निरंतर सहयोग की अपील की।
मेगा क्रेडिट कैंप में एचडीएफसी बैंक ने 150 समूहों को 5.10 करोड़, आईसीआईसीआई बैंक ने 94 समूहों को 2.83 करोड़, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया व मार्गदर्शी बैंक ने 245 समूहों को 7.14 करोड़, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक ने 101 समूहों को 1.80 करोड़, पंजाब नेशनल बैंक ने 53 समूहों को 1.45 करोड़, केनेरा बैंक ने 66 समूहों को 1.87 करोड़, इण्डियन बैंक ने 48 समूहों को 1.91 करोड़ एवं इसके अतिरिक्त विभिन्न बैंकों के माध्यम से 370 समूहों को 6.98 करोड़ का ऋण वितरण किया जिनके डेमो चेक देकर महिलाओं को प्रोत्साहित किया। शिविर में विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक, जिला नियंत्रक, शाखा प्रबंधक, राजीविका के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय स्टाफ सहित समूहों की 60 महिलाएं उपस्थित रहीं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal