भीलवाड़ा-25 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे


भीलवाड़ा-25 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
bhilwara

भीलवाड़ा 25 सितम्बर 2023। उदयपुर संभाग के भीलवाड़ा ज़िले से संबधित प्रशासनिक, राजनैतिक, खेल से जुडी खबरे 

News-इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजनाः ‘लाभार्थी उत्सव आज 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत लाभार्थियों से संवाद एवं अनुदान राशि की डी.बी.टी. के लिए सोमवार 25 सितंबर को जोधपुर में राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया गया।

इसी क्रम में जिला स्तर पर इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम सायं 4 बजे नगर परिषद टाउनहॉल में आयोजित हुआ। यह जानकारी जिला रसद अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया “लाभार्थी उत्सव“ में जिलेभर से इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थी शामिल हुए , जिनसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी किया।

News-राजस्व मंत्री ने 2 करोड़ 11 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने रविवार को पंचायत समिति करेड़ा की ग्राम पंचायत धुंवाला में 2 करोड़ 11 लाख 66 हजार रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने ग्राम पंचायत धुंवाला में नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इसके पश्चात ग्राम पंचायत धुंवाला में ग्राम दंतेडी, मियाफलास का खेड़ा, नया खेड़ा, केरिया खेड़ा, करठा, धुंवाला खारी खेड़ा, उटा बोरा, केरा खेड़ा में जनसंपर्क भी किया।

श्री जाट ने इस दौरान मौजूद आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, सड़क निर्माण जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन विकास कार्य करवाए गए है।

उन्होंने कहा कि आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक गांव, ढाणी, कस्बे में अंतिम छोर तक बैठे हुए व्यक्ति को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को समान अवसर व संसाधन उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता हैं। इस अवसर पर मांगीलाल गुर्जर, लाखाराम गुर्जर, घीसालाल गुर्जर, भेरुलाल धाभाई, प्रेम बलाई, प्रहलाद वैष्णव एवं जनप्रतिनिधि अधिकारी मौजूद रहें।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal