एवीवीएनएल कांकरोली के सहायक अभियंता के सी खटीक से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार को 33 केवी कुंवारिया फीडर पर आवश्यक रखरखाव के कारण पावर हाउस तरसिंगड़ा, भावा, महासतियों की मादड़ी, कुंवारिया और पदमपुरा से संबंधित क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
News-आमेटा ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड
राजसमंद जिले के घायला गांव निवासी एवं मुंबई वसई वेस्ट में रहने वाले 2 साल 9 माह के अविर शंभूलाल आमेटा ने 2 मिनिट 55 सेंकड में पूरी हनुमान चालीसा बोलकर वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड 4 मिनिट 24 सेकंड का था । आमेटा की इस धार्मिक प्रतिभा को संवारने में पिताजी व मां सुनिता देवी का योगदान रहा। छोटे से गांव में जन्मे अविर के पिता मुंबई में मार्बल का व्यवसाय करते हैं जबकि माता ग्रहणी है। धार्मिक प्रतिभा को सवारने में उसके माता-पिता का अहम योगदान रहा इसके चलते अविर ने मात्र 2 मिनट 55 सेकंड में पुरी हनुमान चालीसा बोलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। मुंबई जैसे महानगर में रह रहे राजस्थान के राजसमंद जिले के घायला निवासी ने न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया बल्कि वीरों की धरती राजस्थान का भी नाम रोशन किया है।
News- मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु मेडिटेशन है परम आवश्यक
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर श्री आलोक सुरोलिया, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमंद की अध्यक्षता में जिला न्यायालय के सभागार में दिनांक 10.10.2023 को समय 09ः30 एएम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में जिला मुख्यालय पर पदस्थापित समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में श्री आलोक सुरोलिया, जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग और ध्यान किया जाना आवश्यक है अपनी व्यस्त दिनचर्या से कुछ समय मानसिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए निकालना चाहिए इससे न केवल मन स्वस्थ रहेगा वरन् शरीर भी स्वस्थ रहेगा और कार्य करने की क्षमता और कार्य के अच्छे परिणाम भी प्राप्त होंगे।
इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के श्री अनुराग शर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए ध्यान व मेडिटेशन की उपयोगिता बताते हुए मेडिटेशन किए जाने का तरीका, मेडिटेशन के लाभ मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए किया जाना चाहिए के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए उनके द्वारा मेडिटेशन करवाया गया।
श्री मनीष कुमार वैष्णव सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद ने बताया कि इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2023 की थीम ‘मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को वैश्विक प्राथमिकता बनाएं’ रखी गई है। भागदौड़ भरी जीवनशैली में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सबसे बड़ी समस्या है मानसिक तनाव व्यक्ति के स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है। इस तनाव से कई गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं। मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए योग एवं ध्यान का महत्वपूर्ण योगदान है। मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से हर साल 10 अक्टूबर को पूरे विश्व में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है।
कार्यक्रम के अंत में मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर उपस्थित सदस्यगणों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया गया इस कार्यक्रम में जिला मुख्यालय पर पदस्थापित वरिष्ठ न्यायिक अधिकारीगण श्री सुनील कुमार पंचोली, श्री संतोष कुमार मित्तल, श्री सुरेन्द्र कुमार पुरोहित, श्री पवन कुमार जीनवाल, श्रीमती गीता पाठक, श्रीमती ऋचा चायल, सुश्री ममता परमार, श्रीमती चेताली सोलंकी, श्रीमती मीनाक्षी अमित चौधरी एवं अन्य न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal