उदयपुर 31 दिसंबर 2024। साल 2024 के विदा होते होते उदयपुर शहर ने पूरे साल कुछ अच्छी और बुरी खबरों के लिए देशभर में सुर्खियाँ बटोरी। इस शहर ने इस साल कई ऐसे विवाद देखे जिन्हे शायद दुबारा कोई देखना पसंद न करे वहीँ साल भर पर्यटकों से गुलज़ार रहने वाला शहर से कुछ ऐसी खबरे भी रही जिसमे लेकसिटी को सुकून दिया चाहे वह शहीद मेजर मुस्तफा को शौर्य चक्र मिलना हो या सेलिब्रिटी की डेस्टिनेशन वेडिंग हो
आइये नज़र डालते है लेकसिटी की साल भर की कुछ बड़ी खबरों पर
देवराज हत्याकांड
शहर के भट्टियानी चोहट्टा इलाके के एक सरकारी स्कूल में 16 अगस्त को स्कूली बच्चो की लड़ाई में देवराज नामक छात्र पर उसके सहपाठी छात्र ने चाकू से हमला कर दिया था। घायल देवराज की 19 अगस्त को दौराने इलाज मौत हो गई थी। चूँकि आरोपी छात्र अल्पसंखयक समुदाय का होने से घटना ने साम्प्रदायिक रूप ले लिया।
घटना वाले दिन हाथीपोल, चेतक मार्ग और मधुबन इलाको में अल्पसंख्यक समुदायों के दुकानों और प्रतिष्ठानो में जमकर तोड़फोड़ की गई और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। लगभग पांच दिन तक शहर का अंदरूनी इलाका तनाव में रहा और शहर को 5 दिन तक नेटबंदी झेलनी पड़ी।
आदमखोर लेपर्ड का आतंक
साल 2024 में उदयपुर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो खासकर गोगुन्दा, झाड़ोल और बड़गांव क्षेत्र में सितंबर माह में आदमखोर लेपर्ड ने एक नहीं बल्कि आठ ज़िन्दगियों को लील लिया। लगभग दो माह तक आदमखोर लेपर्ड ने वन विभाग और शूटरों को खूब छकाया। हैदराबाद से एक्सपर्ट शूटर नवाब शफ़ाअत अली खान को भी बुलाया गया लेकिन आदमखोर हाथ नहीं आया। आखिरकार 18 अक्टूबर को आदमखोर पुलिस की गोलियों का शिकार बना और उदयपुर ने राहत की सांस ली।
महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन और सिटी पैलेस विवाद
मेवाड़ राजघराने के सदस्य महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ का बीमारी के चलते 10 नवंबर को निधन होने के बाद उनके पुत्र और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ की पगड़ी रस्म चित्तौड़गढ़ में हुई। पगड़ी रस्म के बाद सिटी पैलेस स्थित धूणी माता दर्शन को लेकर चले विवाद ने न सिर्फ स्थानीय बल्कि नेशनल मीडिया के लिए भी यह विवाद खूब छाया रहा। इस दौरान सिटी पैलेस क्षेत्र में पत्थरबाज़ी की घटना भी हुई। हालाँकि प्रशासनिक दखल के बाद दो दिन तक कायम रहे गतिरोध को दूर कर विवाद को शांत किया।
थाईलैंड निवासी युवती पर फायरिंग
नवंबर माह में एक ओर आपराधिक घटना से उदयपुर की बदनामी हुई वह घटना थी जब 8 नवबर को एक विदेशी युवती (थाईलैंड निवासी) पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गंभीर रूप से घायल युवती की उपचार द्वारा जान बचा ली गई और मामले में हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर, ध्रुव सुहालका और अक्षय खूबचंदानी को गिरफ्तार किया गया।
मावली के आरोपी को फांसी की सजा सुनाई
मावली के लोपड़ा गाँव में एक मासूम बच्ची से बलात्कार के बाद हत्या करें और बच्ची के शव को 10 टुकड़ो में बांटने का घृणित अपराध को अंजाम देने वाले दरिंदे कमलेश सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई वहीँ शव को छिपाने में सहयोग देने वाले आरोपी दरिंदे कमलेश सिंह के माता पिता को भी 4-4 साल की सज़ा सुनाई गई।
गर्व का क्षण- शहीद मेजर मुस्तफा बोहरा को मिला शौर्य चक्र
उदयपुर के शहीद मेजर मुस्तफा बोहरा को 5 जुलाई 2024 को मरणोपरान्त शौर्य चक्र दिया गया। शहीद मेजर मुस्तफा बोहरा को शौर्य चक्र का सम्मान भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने शहीद मुस्तफा की माँ फ़ातेमा बोहरा और पिता ज़कीउद्दीन बोहरा को नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में प्रदान किया।
साल भर छायी रही डेस्टिनेशन वेडिंग
झीलों की नगरी अब पर्यटन नगरी और डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मशहूर हो रही है। इस साल यहाँ कई सेलिब्रिटी और उनके पुत्र पुत्रियों की लेकसिटी में डेस्टिनेशन वेडिंग ने सुखियाँ बटोरी। जिनमे अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी, अभिनेता धमेंद्र की नातिन और सन्नी/बॉबी देओल की भांजी की शादी, अभिनेत्री तापसी पन्नू की शादी से लेकर हाल ही में सम्पन बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु की शादी मीडिया की सुर्खियां बनी वही उद्योगपति गौतम अडानी के बेटे की प्री वेडिंग इवेंट ने भी खूब सुर्खिया बटोरी।
सप्ताह में तीन दिन उदयपुर से आगरा वन्दे भारत शुरू
अगस्त माह से सप्ताह में तीन दिन उदयपुर से आगरा वन्दे भारत शुरू की गई । ट्रेन न. 20981 उदयपुर आगरा कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शनिवार को उदयपुर से सुबह 5:45 बजे रवाना होकर 7:41 बजे, 9:08 बजे बूंदी, 9:50 बजे कोटा, 11:00 बजे सवाई माधोपुर तथा 14:30 बजे आगरा कैंट पहुँचती है। इसी प्रकार ट्रेन न. 20982 आगरा कैंट उदयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शनिवार को आगरा कैंट से दिन मे 15:00 बजे रवाना होकर 17:38 बजे सवाई माधोपुर, 19:00 बजे कोटा, 19:38 बजे बूंदी, 21:35 बजे चंदेरिया होकर 23:45 बजे उदयपुर पहुँचती है। मार्ग में यह ट्रेन राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी स्टेशनो पर दोनों तरफ ठहराव करती है।
उदयपुर संभाग का दायरा फिर बढ़ा
28 दिसंबर को भजनलाल सरकार ने गहलोत सरकार में उदयपुर संभाग को तोड़कर बना बांसवाड़ा संभाग भंग कर दिया अब फिर से बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ उदयपुर संभाग में शामिल हो गए हालाँकि उदयपुर ज़िले को तोड़कर बनाया गया सलूंबर जिला यथावत रहेगा।
उदयपुर एलिवेटेड रोड का काम शुरू
उदयपुर का बहुप्रतीक्षित पारस चौराहे से कलेक्टर निवास तक बनने वाले एलिवेटेड रोड का काम साल के आखिर में शुरू हो गया। एलिवेटेड रोड को लेकर नगर निगम के उपमहापौर और शहर विधायक के बीच आपसी खींचतानी के बाद कार्य शुर हुआ। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने मे दो साल की समय सीमा दी गई है।
अन्य घटनाए
जहाँ फतहपुरा चौराहे को चौड़ा करने और शक्तिनगर बोतल नेक खोलने की कार्रवाई हुई वहीँ अतिक्रमण के खिलाफ कई जगह कार्रवाई हुई जिसके अंतर्गत समोर बाग़, चेतक, हाथीपोल, आदि स्थानों के आसपास रेहड़ी वालो को हटाने, यूडी टैक्स और अवैध निर्माण और स्वीकृति विपरीत निर्माण के चलते शहर के कई भवन सीज़ किये गए।
हालाँकि नगर निगम की कार्रवाई के खिलाफ कई दुकानदारो और लोगो ने आवाज़ भी उठाई। वहीँ शहर के मादड़ी क्षेत्र में निर्माणाधीन पुलिया के गिरने से एक की मौत हुई तो एयरपोर्ट और शहर के आर्टिस्ट हाउस में बम की धमकी की अफवाह ने भी सुर्खियां बटोरी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal