पर्यटन से संबंधित हितधारकों ने बताया विकसित राजस्थान@2047 का रोड मैप
उदयपुर 13 जनवरी 2026। पर्यटन विभाग द्वारा विकसित राजस्थान@2047 के रोडमैप के संबंध में बुधवार को शास्त्री सर्कल स्थित RTDC होटल कजरी में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े विभिन्न हितधारकों के साथ परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
परामर्श कार्यक्रम के दौरान पर्यटन विभाग के विजन, भावी योजनाओं, नीति निर्धारण, आधारभूत संरचना, मानव संसाधन विकास एवं पर्यटन की गुणवत्ता सुधार जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान पर्यटन व्यवसाय से जुड़े होटल व्यवसायी, टूर ऑपरेटर्स, गाइड्स, ट्रैवल एजेंट्स एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव साझा किए।
पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक सुनीता सरोच ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य दीर्घकालिक पर्यटन विकास के लिए व्यवहारिक सुझाव प्राप्त करना तथा भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप नीतियों का निर्माण करना रहा। हितधारकों ने पर्यटन क्षेत्र को भावी पीढ़ी से जोड़ने के लिए दीर्घकालिक एवं समावेशी नीतियों की आवश्यकता, पर्यटन के महत्व को समझाने और इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इसे मूल शिक्षा का हिस्सा बनाए जाने जैसी जरूरतें बताई। साथ ही पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कर्मचारियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं प्रशिक्षण को अनिवार्य किए जाने जैसे सुझाव भी सामने आए।
संयुक्त निदेशक सरोच ने बताया कि परामर्श कार्यक्रम से प्राप्त सुझावों को विकसित राजस्थान@2047 के रोडमैप में शामिल कर पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सहित होटल एसोसिएशंस, गाइड्स, टूर ऑपरेटर्स, एयरपोर्ट अथॉरिटी एवं अन्य संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
