श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर यातायात व्यवस्था


श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर यातायात व्यवस्था

 
Traffic Route alteration due to Rahul Gandhi's Rally

उदयपुर, 6 सितंबर 2023। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 6, 7 व 8 सितम्बर 2023 को कृष्णजन्मोत्व जगदीश मन्दिर पर मनाया जायेगा। इस आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी ।

प्रवेष निषेधः-

01. चांदपोल से जगदीश चौक तक ।
02. रंग निवास से जगदीश चौक तक
03. हाथीपोल से घंटाघर हो जगदीश चौक तक ।

उपरोक्त व्यवस्था दिनांक 07.9.2023 व 8.09.2023 को दधीमहोत्सव (मटकीफोड- आयोजन) के दौरान भी रहेगी जो दोपहर 2.00 पी.एम से कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगी। दिनांक 07.09.20 को स्थ मन्दिर पर स्वामी प्रयागदास जी अस्थल आश्रम सूरजपोल द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी। जो सांय 5.00 पी. एम. से कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगी।

प्रवेष निषेधः-

01. पुराना कन्ट्रोल रूम सुरजपोल दरवाजे से स्थल मन्दिर तक ।
02. आर. एम. वी. रोड व अमल का कांटा से स्थल मन्दिर तक
03. धानमण्डी, मुखर्जी चौक व तैलियों की माता से स्थल मन्दिर तक ।

आम-जन से विनम्र अपील है कि उपरोक्त व्यवस्था में यातायात पुलिस को पूर्ण सहयोग करें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal