पटवारी परीक्षा को लेकर शहर में रहेगी इस प्रकार की यातायात व्यवस्था

पटवारी परीक्षा को लेकर शहर में रहेगी इस प्रकार की यातायात व्यवस्था

पटवारी परीक्षा के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था 

 
one-way traffic

रोडवेज बसें, अनुबंधित बसें, प्राईवेट बसें एवं ट्रावेल्स की बसों का रूट 

दिनांक 23,24.10.2021 को पटवारी परीक्षा का आयोजन होने से शहर में दिनांक 23,24.10.2021 भारी वाहन रोडवेज बसें, अनुबंधित बसें, प्राईवेट बसें एवं ट्रावेल्स की बसों का रूट निम्न प्रकार से रहेगा।

01. चितौडगढ, भीलवाडा, प्रतापगढ, राजसमन्द, कोटा, बूदी, सिरोही, जोधपुर से आने वाली बसें प्रतापनगर से ठोकर चौराहा, सेवाश्रम चौराहा, झडाव नर्सरी, सबसिटी सेन्टर तक रहेगा तथा चितौडगढ, भीलवाडा, प्रतापगढ, राजसमन्द, कोटा, बूंदी, सिरोही, जोधपुर जाने वाली बसों का रूट सबसिटी सेन्टर से झडाव नर्सरी से सेवाश्रम, ठोकर का रहेगा।

02. अहमदाबाद, डूगरपुर, बॉसवाडा से आने वाली बसों का रूट पारस चौराहा रेती स्टेण्ड चौराया से सबसिटी सेन्टर रहेगा तथा अहमदाबाद, डूगरपुर, बॉसवाडा जाने वाली बसों का रूट सबसिटी सेन्टर, रेतीस्टेण्ड से पारस चौराहा रहेगा।

03. सिरोही, पिण्डवाडा, जोधपुर, राजसमन्द से आने वाली बसों का रूट न्यू आरटीओ ऑफीस, प्रतापनगर, ठोकर चौराहा, सेवाश्रम चौराहा, झडाव नर्सरी, सबसिटी सेन्टर तक रहेगा तथा सिरोही, पिण्डवाडा, जोधपुर, राजसमन्द जाने वाली बसों का रूट झडाव नर्सरी, सेवाश्रम चौराया, ठोकर चौराया, प्रतापनगर चौराया, भुवाणा चौराहा से रहेगा।

04. झाडोल, फलासिया की तरफ से आने वाली बसें महाकालेश्वर तक तथा यही से पुनःजावेगी।

05. दिनांक 23,24.10.2021 को काला किवाड, फतहसागर से नीलकण्ठ तक पुर्णतया बन्द रहेगा तथा महाकालेश्वर से रानी रोड तक स्थानीय के अलावा पुर्णरूप से प्रतिबन्धीत रहेगा।

06. आमजन से अपील की जाती है कि दिनांक 23,24.10.2021 को आवश्यक कार्य हो तो ही घर से बाहर निकले एवं यातायात संचालन में सहयोग प्रदान करें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal