उदयपुर CDPO का स्थानांतरण, आंगनवाड़ी कर्मियों पर प्रताड़ना के बाद
उदयपुर में महिला एवं बाल विकास परियोजना के सीडीपीओ पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मेंटल टॉर्चर करने के आरोप के बाद विभाग ने कार्रवाई की हैं।
डिप्टी सीएम दीया कुमारी के निर्देश पर शुक्रवार को विभाग ने सीडीपीओ विजयराज मीणा का उदयपुर से बाड़मेर के गुढ़ामलानी में ट्रांसफर कर दिया। यही नहीं विभाग ने तीनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को वापस लेने के आदेश जारी किए हैं। पीड़ित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के दर्द को दैनिक भास्कर एप पर प्रमुखता से दिखाया गया था।
महिला एवं बाल विकास विभाग के समेकित बाल विकास आयुक्त वासुदेव मालावत ने शुक्रवार को ट्रांसफर आदेश जारी किए। कुल 14 अधिकारियों की सूची करते हुए विजयराज मीणा को उदयपुर से बाड़मेर के गुढ़ामलानी ट्रांसफर किया गया।

विभाग की ओर से तीनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को वापस नौकरी पर लेने आदेश दिए गए हैं।
दरअसल विभाग ने 1 अक्टूबर को एक नोटिस देकर शहर की अलग-अलग 3 आंगनबाड़ियों पर कार्यरत कार्यकर्ता को सेवा से हटा दिया था।
इसमें आशा गुर्जर, नसीम बानो और उर्मिला सालवी शामिल थी।
सीडीपीओ विजयराज मीणा ने तीनों को ई-मेल करने के बजाय सोशल मीडिया पर नोटिस भेजा। जबकि इससे पहले उन्हें कोई नोटिस भी नहीं दिया और ना ही उनका पक्ष जाना गया।
हटाई गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि सीडीपीओ विजयराज मीणा द्वारा सेंटर टाइम के बाद भी उन्हें सेंटर बुलाया जाता है तो कभी आफिस बुलाकर दबाव बनाया जाता हैं। अलग-अलग तरीके से दूसरे कर्मचारियों के जरिए मेंटल टार्चर किया जाता है। हर बार विजयराज की बात मानने की चेतावनी दी जाती है। कई बार शिकायत करने पर कोई नहीं हुई।
नौकरी से हटाने की धमकियां दी जा रही थी।
सीडीपीओ विजयराज ने एक तरफा कार्रवाई कर उनको नौकरी से हटा दिया, जबकि जिन आरोपों को मानकर उन्हें हटाया गया, वे पूरी तरह निराधार थे, उनके कोई सबूत नहीं है
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal