पुलिस दिवस के उपलक्ष पर पौधारोपण व साफ सफाई


पुलिस दिवस के उपलक्ष पर पौधारोपण व साफ सफाई

300 पौधे लगाने का सकंल्प लिया 

 
plantation

उदयपुर ज़िले में पुलिस दिवस के उपलक्ष पर पौधारोपण व साफ सफाई का कार्य अंजाम दिया गया। 

एसपी उदयपुर योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस दिवस पर थाने पर साफ सफाई व विभिन्न प्रकार के पौधारोपण के उपलक्ष में एडिशनल एसपी शहर उमेश ओझा के दिशा निर्देश पर डिप्टी एसपी कैलाश बोरीवाल व थानाधिकारी अम्बामाता डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित, एवं थाने की टीम द्वारा पुलिस दिवस के उपलक्ष में थाना परिसर में साफ सफाई करते हुये पौधरोपण किया गया। 

cleaning works

थाना परिसर में 25 पेड पौधे लगाए गए जिसमे आम, जामुन व चीकू के पौधे लगाए जिनकी लम्बाई करीब 8 फिट से 10 फिट है। पौधो पर सुरक्षार्थ हेतु सभी पर 'ट्री गार्ड' भी लगाए गए।  

इसी प्रकार आस पास की कॉलोनियों में विभिन्न प्रकार के पेड पौधे जिसमें आम, नींबू, चीकू, जामून, अमरूद एवं अन्य छायादार पौधों का रोपण करके प्रकृति के पर्यावरण को हरा भरा रखने हेतू करीब 300 पौधे लगाने का सकंल्प लिया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal