आदिवासियों ने कोटड़ा में प्रस्तावित बांध परियोजनाओं को लेकर जताया विरोध
उदयपुर 4 दिसंबर 2025। ज़िले के कोटड़ा क्षेत्र में प्रस्तावित बांध परियोजनाओं को लेकर आदिवासी समाज ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। मंगलवार को मांडवा खंड (कोटड़ा) की आदिवासी समाज संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए और ढोल बजाकर अपना आक्रोश जताया।
आदिवासियों ने चक सांड़मारिया बांध और बुज्जा बांध के निर्माण का विरोध करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र के मूल निवासियों का विस्थापन होगा और उनकी कृषि भूमि डूब क्षेत्र में आ जाएगी, जिससे उनका जीवन गंभीर रूप से प्रभावित होगा।
ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार लालाराम मीणा को सौंपा। इसमें मांग की गई कि चक सांड़मारिया और बुज्जा का नाका बांध परियोजनाओं को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। ज्ञापन में बताया गया कि ये परियोजनाएं गरीब आदिवासी किसानों को उजाड़ सकती हैं, जो पहले से ही कई बांध परियोजनाओं के कारण विस्थापन झेल चुके हैं।
समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा माही डैम को जवाई बांध से जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम शुरू कराया गया है, लेकिन इसके पूरे होने के बाद भी मारवाड़ क्षेत्र को पर्याप्त जलापूर्ति मिलना कठिन रहेगा। उन्होंने चेताया कि क्षेत्र पहले ही कई बार ऐसी परियोजनाओं के कारण प्रभावित हो चुका है और यदि प्रस्तावित बांध बने तो सैकड़ों परिवारों का दोबारा विस्थापन तय है।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रायसाराम खेर, राजूराम, कमला शंकर खेर सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे और आदिवासियों की मांगों का समर्थन किया।
#Udaipur #Rajasthan #Kotda #Adivasi #TribalRights #UdaipurNews #RajasthanNews #DamProject #Protest #ChakSandmariyaDam #BujjaDam #AdivasiSamaj #UdaipurLive #UdaipurUpdates #RuralRajasthan #WaterProject #MarwarRegion #FarmersIssues #LandDisplacement
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
