पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम


पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम

रानी रोड स्थित राजीव गांधी उद्यान मूर्ति स्थल पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

 
rajiv gandhi

उदयपुर 20 अगस्त 2023। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम रानी रोड स्थित राजीव गांधी उद्यान मूर्ति स्थल पर उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 

इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने कहा कि राजीव गांधी एक दूरदृष्टि वाले नेता थे आज हम कंप्यूटर क्रांति इस देश में देख रहे हैं यह उन्हीं की देन है आज जो संचार क्रांति हम देख रहे हैं उसके जनक राजीव गांधी थे।  

उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास ने कहा कि राजीव जी ने 18 साल के युवाओं को मतदान का अधिकार देकर देश को एक नई दिशा दी। देश के युवाओं में लोकप्रिय राजीव जी ने देश को 21वीं सदी में लाने के लिए जो सपना देखा था उसको उन्होंने पूरा किया है।  

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश श्रीमाली, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, राजीव सुवालका, ए ब्लॉक अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा, बी ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, पार्षद अरुण टांक, शंकर चंदेल। प्रशांत श्रीमाली, हरीश शर्मा,डॉक्टर अनुज शर्मा, सुनील ओजस. जगदीश कुमावत, यशवंत राजौरा, बबलू टांक, बंसीलाल गवारिया, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भरत वैष्णव, पंकज जोशी, कौशल, परवीन, शिव शंकर मेनारिया, सीमा पंचोली, भगवती प्रजापत, मधु सुराणा, भगवती लाल साहू, दलपत सिंह चुंडावत एवं कई कांग्रेस जन उपस्थित थे।

पार्षद हिदायतुल्ला ने राहगीरों, कुलियों को स्टेशन पर बैठा कर भोजन करवाया 

hidaytullah

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में आज रेल्वे स्टेशन उदयपुर पर राजीव गाँधी पंचायती संगठन के जिला अध्यक्ष एवं पार्षद हिदायतुल्ला दवारा आते जाते राहगीरों, कुलियों को स्टेशन पर बैठा कर भोजन करा राजीव गाँधी को याद किया गया गया। इस अवसर पर ज़ाहिद, डॉ आसिफ, ईदरिस भाई, अनीस भाई, इंजीनियर असलम भाई आदि मौजूद रहे।  
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal