geetanjali-udaipurtimes

लखारा चौक के बदहाल सुविधाघर की बदबू से त्रस्त स्थानीय लोग और व्यापारी

क्षेत्र में फैली बदबू के कारण स्थानीय लोगों एवं व्यपारियो का कारोबार प्रभावित हो रहा है

 | 

उदयपुर 7 सितंबर 2024। लखारा चौक स्थित खारी बावड़ी पर बनें सुविधाघर की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है वहां प्रतिदिन 250-300 लोगों द्वारा इस सुविधाघर का उपयोग किया जाता है और उस सुविधाघर में से बाथरूम बह कर सड़क पर आ रहा है। जिस कारण पूरा क्षेत्र से बदबू से भर गया है। वहां के निवासियों के साथ ही लखारा चौक में प्रतिदिन आने वाली सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं शहरी जनता का उस रोड़ से निकलना मुश्किल हो गया है। इस सन्दर्भ में पिछले कई दिनों से लगातार स्थानीय पार्षद देवेन्द्र साहू से सम्पर्क किया जा रहा है लेकिन उसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है।  

मण्डल क्लॉथ एसोसिएशन के अध्यक्ष मन्सूर अली विचावेरावाला ने बताया कि सुविधाघर की टाईलें टूट चुकी है। सुविधाघर से निकल बाहर आने वाले पेशाब के कारण वहां लगी सीढ़ियों पर कई बार लोग फिसल कर चोटिल हो चुके है। वहां क्षेत्र में फैली बदबू के कारण स्थानीय लोगों का कारोबार प्रभावित हो रहा है।

lakhara chowk

उन्होंने बताया कि पूर्व उप महापौर पारस सिंघवी सहित निगम के अधिकारियों को भी इस बदहाल सुविधाघर को दिखाया जा चुका है लेकिन हालात जस के तस बने हुए है। मण्डी से लेकर मार्शल चौराहा तक यहीं एक मात्र सुविधाघर है जहाँ पुरूष-महिला दोनों के लिये बाथरूम बनाया हुआ है। महिला सुविधाघर के दरवाजे की हालत खस्ताहाल हो चुकी है। खारी बावड़ी पर एक मिनिट के लिये भी आमजन का रूकना मुश्किल हो रहा है। 

शीघ्र ही नगरनिगम के चुनाव होने वाले है। ऐसे में इस क्षेत्र में इस बाथरूम की बदहाल स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में पार्षद व नगर निगम के प्रति खासा रोष व्याप्त है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal