डबोक में सर्विस लाइन रोड पर पानी भरने से आमजन और व्यापारियों को परेशानी


डबोक में सर्विस लाइन रोड पर पानी भरने से आमजन और व्यापारियों को परेशानी

सर्विस रोड के यहां पानी की निकासी नहीं होने के कारण पानी भर रहा है
 
dabok service road

उदयपुर के डबोक में सर्विस लाइन रोड पर पानी भरने से आमजन और व्यापारियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से सर्विस रोड पर पानी की निकासी नहीं होने के कारण डबोक चौराहे वाली सर्विस रोड पर पानी भर रहा है। जिससे वहां से निकलने वाले राहगीरों को भी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है । 

वहां से गुजरने वाले राहगीर और व्यापारियों का कहना है कि उनके द्वारा एनएचएआई के अधिकारियों को जानकारी दी गई लेकिन उनकी परेशानियों को सुना नहीं गया जिससे अब उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है। सर्विस रोड के यहां पानी की निकासी नहीं होने के कारण पानी भर रहा है और इस पानी में बारिश के चलते कई लोग हादसे के शिकार भी हो रहे हैं। 

व्यापारियों ने कहा कि कई बार एनएचएआई के अधिकारियों को उनके द्वारा अवगत कराया उनके बावजूद वह यहां आकर देख कर चले जाते हैं कोई कार्य नहीं होने के चलते पानी भर रहा है जिससे ग्राहक भी नहीं आ रहे है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal