उदयपुर के सवीना क्षेत्र में ट्रक-ट्रेलर की भीषण टक्कर


उदयपुर के सवीना क्षेत्र में ट्रक-ट्रेलर की भीषण टक्कर

बालिचा रोड पर देर रात हुए हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल, एक घंटे बाद बचाव दल ने निकाला; ट्रेलर चालक फरार, पुलिस तलाश में
 
Truck-Trailer Collision on Balicha Road, Udaipur – Driver Injured, Chaos on Highway

उदयपुर 14 अक्टूबर 2025 - सवीना थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात ट्रेलर और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रक का केबिन बुरी तरह पिचक गया, जिसमें ड्राइवर का एक पैर करीब एक घंटे तक फंसा रहा। कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया और एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

यह हादसा रात करीब साढ़े 11 बजे बलीचा रोड स्थित आरएसजी कॉम्प्लेक्स के सामने हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी। घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

सूचना मिलने पर सवीना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को हॉस्पिटल भिजवाने के साथ ही ट्रैफिक सुचारु कराया। बताया जा रहा है कि हाईवे वन-वे किया गया था, जिसके चलते आमने-सामने की टक्कर हो गई।

टक्कर मारने के बाद ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags