उदयपुर 9 अक्टूबर 2024। “आओ फैक्ट्री देखें“ शृंखला के अंतर्गत उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के सदस्यों ने सीसारमा में कोडियात रोड स्थित PIL Italica life style कम्पनी का दौरा किया।
अध्यक्ष एम.एल. लूणावत ने बताया कि UCCI द्वारा इस वर्ष की कार्ययोजना के तहत “एक दूसरे से सीखें“ श्रृंखला शुरु की गई है। इसके अन्तर्गत सदस्यों को एक-दूसरे के उद्योग अथवा व्यवसाय से सम्बन्धित बेस्ट प्रेक्टिस के बारे में जानकारी देने हेतु औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया जा रहा है।
असद अली ने अपने सम्बोधन में बताया कि कम्पनी द्वारा इटैलिका ब्रांड से एक्सपोर्ट क्वालिटी के प्लास्टिक मोल्डैड फर्नीचर का निर्माण किया जाता है। उन्होंने कम्पनी में उत्पाद निर्माण प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण, तकनीकी उन्नयन, विपणन रणनीति, स्टाफ वेलफेयर आदि के बारे में जानकरी दी। असद ने कम्पनी के पब्लिक इशु के बारे में भी जानकारी दी।
फैक्ट्री विजिट के दौरान आर.के. हेडा ने बताया कि कम्पनी की उत्पादन इकाई द्वारा आधुनिक प्लान्ट मशीनरी एवं नवीनतम तकनीक के प्रयोग से उत्पादन में वृद्धि हुई है तथा गुणवत्ता बढी है। यूसीसीआई सदस्यों ने कम्पनी द्वारा अमल में लाई जा रही बेस्ट प्रैक्टिस की सराहना की।
मेम्बरशिप एंगेजमेन्ट सब कमेटी की चेयरपर्सन हसीना चक्कीवाला ने प्रश्नोत्तर के माध्यम से पीआईएल इटैलिका लाईफ स्टाइल कम्पनी के निदेशक असद अली से उनकी सक्सेस स्टोरी के बारे में जानकारी प्राप्त की। यूसीसीआई की मेम्बरशिप एंगेजमेन्ट सब कमेटी की चेयरपर्सन हसीना चक्कीवाला ने जानकारी दी कि इस फैक्ट्री विजिट के आयोजन में सब कमेटी के सदस्य अब्बास अली बन्दूकवाला एवं डाॅ. अशोक जेतावत का विशेष सहयोग रहा।
फैक्ट्री विजिट में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष गलुण्डिया, मानद महासचिव डाॅ पवन तलेसरा, नक्षत्र तलेसरा, सिद्धार्थ चतुर, हकीम टीडीवाला, राकेश माहेश्वरी, नरेन्द्र जैन, डाॅ अंशु कोठारी सहित लगभग 60 सदस्यों ने भाग लिया।
विजिट के अन्त में मेम्बरशिप एंगेजमेन्ट सब कमेटी के सदस्य प्रकाशचन्द्र बोलिया ने यूसीसीआई की ओर से कम्पनी के प्रबन्धकों एवं स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal