उदयपुर 3 अप्रैल 2025 । UDA (उदयपुर विकास प्राधिकरण) ने शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई की। प्राधिकरण आयुक्त राहुल जैन और सचिव हेमेन्द्र नागर के निर्देशानुसार, उपायुक्त के आदेश के तहत तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
राजस्व ग्राम आयड़ की आराजी संख्या 1638, 1639, 1640 आदि पर 100 फीट मुख्य सड़क के किनारे बिना स्वीकृति एवं बिना भू-उपयोग परिवर्तन के 12 दुकानें बनाई गई थीं। उदयपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम-2023 की धारा 32 के तहत इन दुकानों पर विधिवत सुनवाई के बाद आदेश पारित किया गया था। आदेश के बावजूद व्यवसायिक गतिविधियां जारी रहने के कारण, प्राधिकरण के आदेशानुसार इन दुकानों को सील कर दिया गया।
फतेहसागर झील के किनारे स्थित राजीव गांधी गार्डन के बाहर अवैध रूप से लगे ठेले पहले ही हटाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद ठेले नहीं हटाए जाने पर, प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटा दिया।
इस अभियान का नेतृत्व तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा ने किया, जिसमें भू-अभिलेख निरीक्षक राजेश मेहता, बाबूलाल तावड, प्रतापसिंह राणावत, ललित कुमार पटेल (पटवारी) एवं होमगार्ड की टीम ने सहयोग दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal