कोरोना अपडेट - 495 पॉजिटिव, ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रहा संक्रमण

कोरोना अपडेट - 495 पॉजिटिव, ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रहा संक्रमण

कोरोना से आज 472 हुए ठीक, 2 लोगो की मौत

 
COVID Update Udaipur

तीसरी लहर में कुल संक्रमित 14147 

उदयपुर 1 फरवरी 2022। आज ज़िले में कोरोना से 495 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए।  तीसरी लहर में पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में शहरी क्षेत्र से अधिक संक्रमित मिले है। कल के मुकाबले केस और संक्रमण दर दोनों अधिक हुए है। कल जहाँ संक्रमन दर 19 दिन के बाद 15% से कम हुई थी आज फिर 19% पर आ गई है। कल संक्रमन दर 14.8% थी। आज 472 लोग रिकवर भी हुए हैं। अस्पताल में भर्ती मरीज़ की संख्या अब 102 रह गई हैं।

नवंबर से शुरू हुए तीसरी लहर के संक्रमण मे अब तक नवंबर माह में केवल 14 संक्रमित मिले थे, वहीँ दिसम्बर में 63 संक्रमित मिले। जनवरी में यह आंकड़ा 13,575 पर पहुँच गया। जनवरी में दिन के औसतन 438 मरीज़ पॉजिटिव मिले थे। उम्मीद है कि यह ग्राफ वापस नीचे कि तरफ झुकेगा। आज की रिपोर्ट के अनुसार कुल 2,583 सैंपल कि रिपोर्ट आई, जिसमे 2,088 मरीज़ का सैंपल नेगेटिव पाया गया।

आज दो लोगो ने कोरोना से तोडा दम 

कोरोना संक्रमण से आज दो लोगो की मौत की पुष्टि हुई है।  गीतांजलि हॉस्पिटल में भर्ती 68 वर्षीय पुरुष और 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। दोनों ही मरीज़ को-मोर्बिडीटी के शिकार थे।  

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश खराडी द्वारा जारी हुए आंकड़ों का सारांश इस प्रकार है

आज कुल पाज़िटिव  495
शहरी क्षेत्र 226
ग्रामीण क्षेत्र 269
क्लोज़ कान्टैक्ट 192
नए मरीज़ 303
रिपोर्ट में कुल सैम्पल 2,583
पाज़िटिविटी (संक्रमण) दर 19.16%
कुल क्लोज़ कान्टैक्ट 3,968
कुल नए मरीज 10,179
आज कुल ऐक्टिव मरीज 3,079
अस्पताल में भर्ती मरीज 102
कुल रिकवर हुए मरीज 11,068
तीसरी लहर में अब तक संक्रमित 14,147
तीसरी लहर में शहरी क्षेत्र के संक्रमित 9,618
तीसरी लहर में ग्रामीण क्षेत्र के संक्रमित 4,529
उदयपुर में कुल संक्रमित 70,552

कोरोना संक्रमण शुरू होने से अब तक ज़िले में कुल 70,552 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जबकि 66,703 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 2,977 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं जबकि 102 अस्पताल में भर्ती हैं। कोरोना से कुल मौत की संख्या 770 हो गई है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal