लेकसिटी की हवा: अशोक नगर का एक्यूआई 151 पर पहुंचा


लेकसिटी की हवा: अशोक नगर का एक्यूआई 151 पर पहुंचा

लगातार बदलते मौसम के कारण हवा की स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है

 
AQI Range

उदयपुर 2, दिसंबर। उदयपुर का एयरक्वालिटी इंडेक्स शुक्रवार को कमजोर रहा। प्रदूषण का स्तर गंभीर होता जा रहा है। हालात सुधरने की बजाय और बिगड़ रहे हैं। शहर की बात करें तो यहां का एक्यूआई 108 रहा। इसमें भी सर्वाधिक खराब स्थिति अशोक नगर की रही है। जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 151 तक पहुंच गया। लगातार बदलते मौसम के कारण हवा की स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है।

पिछले दिनों की बात करें तो उदयपुर की आबोहवा में लगातार उतार-चढ़ाव रहा। यहां के एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार नहीं हो पाया है। शहर की तीन अन्य कॉलोनियों पर गौर किया जाए तो यहां की हवा में कुछ सुधार देखा गया है। जबकि जिंक पार्क का एयर क्वालिटी इंडेक्स 112 आया है, जो कमजोर है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal