उदयपुर 19 फ़रवरी 2024। सीकर में BAR Association के Senior Advocate की मौत के बाद एक दिन के न्यायिक कार्य नहीं करने की मांग पर High Court की ओर से Sikar BAR Association की कार्यकारिणी को दिए गए नोटिस के विरोध में प्रदेश भर में चल रहे Protest में सोमवार को Udaipur BAR Association के Advocates ने समर्थन दिखाते हुए हाथ पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया और High Court के आदेश का विरोध किया।
इस मौके पर BAR Association Prsident Bharat Joshi ने बताया कि Sikar BAR Association को High Court के न्यायधीश ने नोटिस जारी कर कोर्ट में पेश होने के आदेश जारी किए। जबकि पूर्व में Senior Advocate की मौत होने से कोर्ट परिसर में एक दिन के लिए Advocates ने कार्य नहीं किया था।
उन्होंने यह भी कहा कि न्यायधीश ने Contempt की कार्यवाही के आदेश जारी किए। इसलिए उस आदेश के विरोध में सोमवार को अधिवक्ताओं ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर Protest दर्ज करवाया हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal